सावर्जनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने 20 लाख तक के नए हाउसिंग ऋण पर एक साल के लिए ब्याज दर 8 फीसदी तय की है।
बैंक की ओर से आज जारी बयान के अनुसार नई योजना शुरू किए जाने के साथ बैंक ने अप्रैल महीने की समाप्ति तक 500 करोड़ रूपए के आवास ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
पांच लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक के ऋण पर ब्याज दर अब 8 फीसदी होगी। पहले यह दर 9.25 फीसदी थी।
इससे पहले फरवरी महीने में सेंट्रल बैंक ने पांच लाख रुपए तक हाउसिंग ऋण पर ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी किया था।
