बैंकिंग प्रणाली में दो महीने तक नकदी का अधिशेष रहने के बाद इस सप्ताह में गिरावट आने की उम्मीद है। बाजार के साझेदारों के अनुसार नकदी में गिरावट इस सप्ताह अग्रिम कर के भुगतान और जीएसटी की राशि निकाले जाने के कारण होने की उम्मीद है।
भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम आंकड़े के अनुसार बैंकिंग प्रणाली में गुरुवार को अतिरिक्त राशि 1.96 लाख करोड़ रुपये थी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘अग्रिम कर के भुगतान और जीएसटी के लिए धन निकाले जाने के कारण नकदी में गिरावट आएगी। अक्टूबर में सरकार के ढंग से खर्च किए जाने के कारण नकदी मजबूत थी।’
बैंकिंग प्रणाली में अगस्त के दौरान नकदी अधिशेष थी। इस माह में नकदी 1.46 लाख करोड़ से 2.86 लाख करोड़ रुपये थी। इसके कारण केंद्रीय बैंक को अधिशेष का प्रबंधन करने के कारण कई बार परिवर्तनीय दर रिवर्स रीपो (VRRR) की नीलामी करनी पड़ी थी। दरअसल 4 अगस्त को सरकारी खर्च के कारण नकदी सुधर कर साल के उच्च स्तर 2.77 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी।
बॉन्ड मार्केट के साझेदारों के अनुसार नकदी कम होने का अल्पावधि की बॉन्ड यील्ड पर प्रमुख असर नहीं पड़ेगा। इसका कारण यह है कि सितंबर में ट्रेजरी बिल की आपूर्ति कम होने से बाजार का रुझान मजबूत रहा है। इस महीने आरबीआई ने दो ट्रेजरी बिल के लिए नीलामी को रद्द कर दिया था।
सरकारी बैंक के डीलर ने बताया, ‘अभी मार्केट नकदी को मुद्दा नहीं देखता है। ट्रेजरी बिल की नीलामी रद्द होने के कारण अल्पावधि के बॉन्ड आकर्षक है।’ भारतीय रिजर्व बैंक सक्रिय है और जरूरत पड़ने पर नकदी को निकालेगा और उपलब्ध कराएगा। हालांकि यूएस फेडरल की आगामी बैठक में कुछ बदलाव होने पर भी कारोबारियों की नजर है।