Representative image
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने बृहस्पतिवार को विभिन्न परिपक्वता अवधि की कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे बैंक के ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज महंगे हो गए हैं।
केनरा बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि बेंचमार्क एक साल की अवधि की एमसीएलआर को नौ प्रतिशत से बढ़ाकर 9.05 प्रतिशत किया गया है। इसके आधार पर वाहन और व्यक्तिगत ऋण की दरें तय होती हैं।
इसके अलावा एक महीने, तीन महीने और छह महीने की परिपक्वता अवधि के लिए ऋण दर 8.40-8.85 प्रतिशत के दायरे में होगी। एक दिन के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 8.25 से बढ़ाकर 8.30 प्रतिशत किया गया है। नई दरें 12 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होंगी।
दरों में यह बढ़ोतरी रिजर्व बैंक द्वारा लगातार नौवीं बार अपनी प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने के एक दिन बाद की गई है।