सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाता बैंक आफ इंडिया (बीओआई) ने आज बताया कि 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 79. 39 फीसदी बढ़कर 762. 8 करोड़ रुपए हो गया।
बैंक ने बम्बई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) को दी जानकारी में बताया है कि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 425. 2 करोड़ रुपए था। बीओआई ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 4,612.2 करोड़ रुपए हो गई जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,503. 6 करोड़ रुपए थी।
बैंक ने बताया कि 30 सितंबर, 2008 को समाप्त छमाही में उसका शुध्द मुनाफा बढ़कर ।,324. 8 करोड़ रुपए हो गया जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 740. 4 करोड़ रुपए थी। उधर, छमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 8,727 करोड़ रुपए हो गई जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,612 करोड़ रुपए थी।
ओबीसी का मुनाफा 35.57 फीसदी बढ़ा:सरकारी स्वामित्व वाले ओरियंटल बैंक आफ कामर्स (ओबीसी) ने आज बताया कि 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 35.57 फीसदी बढ़कर 236.89 करोड़ रुपए हो गया।
बैंक ने बम्बई स्टाक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 175 करोड़ रुपए था।ओबीसी ने बताया समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 32 फीसदी बढ़कर 2,361 करोड़ रुपए हो गई जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में1,788.21 करोड़ रुपए था। उधर, 30 सितंबर को समाप्त छमाही में बैंक का शुध्द मुनाफा 45.58 फीसदी बढ़कर 457. 41 करोड़ रुपए हो गया जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान 314.18 करोड़ रुपए था।
बैंक ने बताया कि छमाही की उसकी आय बढ़कर 4,520.21 करोड़ रुपए हो गई जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,468.55 करोड़ रुपए थी।
यस बैंक का लाभ 40.50 फीसदी बढ़ा:प्राइवेट यस बैंक ने आज कहा कि 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 40.50 फीसदी बढ़कर 63.62 करोड़ रुपए हो गया।
बीएसई को दी जानकारी में बैंक ने बताया है कि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 45.28 करोड़ रुपए था। यस बैंक की ओर से दी गई जानकारी बताया गया हैकि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 569.93 करोड़ रुपए हो गई जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 379.38 करोड़ रुपए था।