Bank of Baroda Global Brand Ambassador: भारत का सरकारी बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने आज यानी 7 अक्टूबर को क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। बैंक और सचिन के बीच यह तीन साल का रणनीतिक साझेदारी समझौता है।
समझौते के तहत बैंक का पहला अभियान ‘प्ले द मास्टरस्ट्रोक’ (Play the Masterstroke) लॉन्च किया जाएगा। इस अभियान के तहत ‘bob Masterstroke Savings Account’ को पेश किया गया है। यह खासतौर से प्रीमियम सेवाएं चाहने वाले ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान में कहा कि भारत रत्न से सम्मानित सचिन को ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। वे बैंक के सभी ब्रांडिंग अभियानों, वित्तीय साक्षरता और धोखाधड़ी की रोकथाम (financial literacy & fraud prevention) और ग्राहक और कर्मचारी सहभागिता कार्यक्रमों पर उपभोक्ता शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
यह दूसरी बार है जब बैंक ऑफ बड़ौदा ने किसी क्रिकेटर को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इससे पहले 2005 में राहुल द्रविड़ को बैंक ने ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था। द्रविड़ अब श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के ब्रांड एंबेसडर (Shriram Finance Ltd’s brand ambassador) हैं।
हाल के वर्षों में कई बैंकों ने खेल हस्तियों और सिनेमा सितारों को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। अक्टूबर 2023 में देश के सबसे बड़े बैंक- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ब्रांड एंबेसडर (SBI brand ambassador) बनाया था। पिछले हफ्ते, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने प्रसिद्ध बॉक्सर मैरी कॉम और फुटबॉलर सुनील छेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
इससे पहले 2021 में, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता आमिर खान और कियारा आडवाणी को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना था।
बैंक ऑफ बड़ौदा की उपस्थिति 17 देशों में है, और सचिन तेंदुलकर की वैश्विक खेल जगत में प्रतिष्ठा बैंक की अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। बैंक ऑफ बड़ौदा के मौजूदा ब्रांड एंबेसडर्स में बैडमिंटन ओलंपियन पी.वी. सिंधू, भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा और टेनिस खिलाड़ी सुमित नागपाल भी शामिल हैं, जो बैंक के अलग-अलग अभियानों में योगदान दे रहे हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर बैंक की अंतरराष्ट्रीय छवि को और मजबूती देने का कदम उठाया है। बैंक ने कहा कि सचिन की पहचान देश के कोने-कोने में है, और वे भारत के अलग-अलग समूहों के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी व्यापक लोकप्रियता से बैंक ऑफ बड़ौदा को वैश्विक प्लेटफॉर्म पर अपनी ब्रांडिंग को बढ़ावा मिलेगा।