ब्रिटेन का बार्कलेज समूह लीमन ब्रदर्स का कुछ हिस्सा खरीद लेगा। समूह की एक विज्ञप्ति के मुताबिक बार्कलेज ग्रुप ने लीमन ब्रदर्स के उत्तरी अमेरिका में इनवेस्टमेंट बैंक और कैपिटल मार्केट कारोबार को 1.75 अरब डॉलर में खरीद लेगा।
गौरतलब है कि 158 साल पुराने लीमन ने अमेरिकी सब-प्राइम संपत्ति बाजार में हुए जबरदस्त नुकसान के बाद चैप्टर 11 के तहत दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन किया था। बार्कलेज की खरीदारी में लीमन के न्यूयॉर्क के मुख्यालय और दो डाटा सेंटर भी शामिल हैं।
बार्कलेज की इस खरीद में लीमन ब्रदर्स की 72 अरब डॉलर की कारोबारी परिसंपत्तियां और 68 अरब डॉलर की लाइबिलिटी यानी दायित्व शामिल हैं। जिसके लिए बार्कलेज कुल 25 करोड़ डॉलर अदा करेगी। इसके अलावा ब्रिटिश बैंक बार्कलेज लीमन ब्रदर्स का न्यू यार्क मुख्यालय और उसके दो डाटा सेंटर का भी अधिग्रहण करेगी और इसके लिए वह 1.5 अरब डॉलर अदा करेगी।
हालांकि इस डील को पूरा होने से पहले कई शर्तों से गुजरना होगा जिसमें लीमन को अमेरिकी दिवालिया कोर्ट की मंजूरी मिलना, लीमन ब्रदर्स द्वारा अधिग्रहण की अनुमति की फाइलिंग को अनुमति मिलना शामिल हैं। इसके साथ ही अधिग्रहण को जरूरी विनियामक अनुमतियां और अमेरिकी एंटीट्रस्ट की अनुमति मिलना भी शामिल है।
अगर ये प्रकियाएं 24 सितंबर तक पूरी नहीं होती हैं तो अधिग्रहण का रद हो जाएगा। बार्कलेज ने कहा कि वह अधिग्रहण के लिए एक अरब डॉलर की ताजा पूंजी जुटाएगा। बार्कलेज पिछले हफ्ते के अंत में लीमन के साथ विलय सौदे यह कहकर अलग हो गया था कि कि यह सौदा बैंक के शेयरधारकों के हित में नहीं है।
बार्कलेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन वर्ले ने कहा कि लीमन ब्रदर्स उत्तरी अमेरिकी निवेश बैंकिंग और कैपिटल मार्केट परिचालनों के अधिग्रहण से हमारी अपने कारोबार को विश्व भर में फैलाने की रणनीति को मदद मिलेगी और यह हमारे शेयरधारकों के लिए भी फायदेमंद होगा। इस लेनदेन में लीमन की कोर फ्रैंचाइजी बार्कलेज की मजबूत वित्त्तीय हालत में जुड़ेगी जिससे बार्कलेज का कैपिटल रेशियो मजबूत होगा।
इस बैंक के अध्यक्ष रॉबर्ट डायमंड ने कहा कि यह बार्कलेज के लिए जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है। अब हमारे पास सबसे बेहतर टीम है और विश्व के वित्त्तीय बाजार में सबसे प्रोडक्टिव संस्कृति है, साथ ही हमारे पास स्वतंत्र वैश्विक बैंक की तरह संसाधन भी हैं। हम लीमन के कर्मचारियों और उसके उत्तरदायित्वों का बार्कलेज में स्वागत करते हैं।
जबकि लीमन ब्रदर्स के मुख्य परिचालन अधिकारी हरबर्ट मैकडाबे ने कहा कि लीमन ब्रदर्स की मजबूती हमारे क्लाइंट फ्रेंचाइजी रहे हैं। इस लेन-देन से हमारे पास अपने अमेरिकी निवेश बैंक और कैपिटल मार्केट फ्रेचाइंजी की ग्रोथ और विकास को एक बड़े वित्त्तीय संस्थान के साथ जारी रखने का अवसर है।
बार्कलेज की खरीदारी में लीमन की उत्त्तरी अमेरिका की बिक्री, कारोबार, शोध और निवेश बैंकिंग कारोबार के साथ मिडटाउन मैनहटन में स्थित मुख्यालय और न्यू जर्सी में स्थित दो डाटा सेंटर भी शामिल होंगे। लीमन के 26,000 में से 10,000 कर्मचारी बार्कलेज को ज्वाइन करेंगे।
यह घोषणा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें लीमन के काफी समय तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे रिचर्ड फुल्ड के भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। अमेरिकी नियामकों ने भी बाजारों को संभालने के लिए 87 अरब डॉलर रुपए लीमन ईकाईयों के कारोबार को टेक लगाने के लिए दिए ताकि किसी भी प्रकार की टूट को बचाया जा सके।