facebookmetapixel
Upcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिश

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी सबप्राइम से बचाव की व्यवस्था की

Last Updated- December 05, 2022 | 4:28 PM IST

ऐसा लगता है कि अमेरिका के सबप्राइम संकट का डर अब भारतीय बैंकों को भी सताना शुरू कर दिया है। शायद यही कारण है कि आईसीआईसीआई बैंक ने नुकसान से बचने के लिए अतिरिक्त 7 करोड़ डॉलर (करीब 280 करोड़ रुपये) की व्यवस्था की थी। अब देश के अन्य बैंक भी नुकसान से बचाव की जुगत में लगे हुए हैं। दरअसल, बीते दिनों बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी यह ऐलान किया कि वह भी नुकसान से बचाव के लिए अतिरिक्त 25 लाख डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) की व्यवस्था करेगा। उसने यह व्यवस्था क्रेडिट लिंक्ड नोट्स (सीएलएन) में निवेश करने के लिए किया है।
गौरतलब है कि सीएलएन भी एक तरह का क्रेडिट डेरिवेटिव ही है। पिछले साल दिसंबर के अंत तक बैंकों ने सीएलएन में कुल 33 करोड़ डॉलर यानी 1,300 करोड़ रुपये था निवेश किया था।
बहरहाल, बैंकों द्वारा पूरी व्यवस्था मार्क-टू-मार्केट प्रारूप के अनुसार ही किया जाएगा।  हालांकि बैंकों ने पहले से ही 28 लाख डॉलर (करीब 11 करोड़ रुपये) की व्यवस्था किए हुए है।
अगर ये निवेश 29 फरवरी के के बाजार को चिह्नित कर देती है तो अतिरिक्त व्यवस्था  25 लाख डॉलर हो जाएग। यह क्रेडिट स्प्रेड के रूप में बढ़ाया जाएगा। क्रेडिट स्प्रेड दो समान मैच्युरिटी और अवधि वाले डेट इश्यू के बीच का अंतर कहलाता है।
इस बीच सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों ने यह स्पष्ट किया कि  उसके विदेशो में सीडीओज और क्रेडिट डिफाल्ट स्वाप (सीडीएस) से जुड़े कोई निवेश नहीं है।


 

First Published - March 6, 2008 | 9:28 PM IST

संबंधित पोस्ट