facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Bank Holiday Today: मुहर्रम के कारण बैंक बंद, जानें किन राज्यों में आज रहेगी छुट्टी

Bank Holiday: 17 जुलाई 2024 को कई राज्यों में मुहर्रम के कारण बैंक बंद रहेंगे। मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है और यह चार पवित्र महीनों में से एक है।

Last Updated- July 17, 2024 | 12:06 PM IST
Bank Holiday 2025
Representative Image

Bank Holiday Today: मुहर्रम के अवसर पर बुधवार, 17 जुलाई 2024 को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है और यह चार पवित्र महीनों में से एक है। इस दिन, सुन्नी मुसलमान मुहर्रम के दसवें दिन को मूसा द्वारा लाल सागर को विभाजित करने और इजरायलियों के बचाव के प्रतीक के रूप में खुशी से मनाते हैं और व्रत रखते हैं। दूसरी ओर, शिया मुसलमान इस्लामी पैगंबर मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन की शहादत की याद में इस दिन को शोक के रूप में मनाते हैं।

मुहर्रम के अवसर पर आज इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

आज बुधवार, 17 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे। देश के कई राज्यों में आज बैंक बंद रहेंगे-

त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, हैदराबाद – तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, पटना, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Canara Bank ने 10 साल के इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाए

आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, भारत में बैंक छुट्टियां तीन श्रेणियों में आती हैं:

– निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टी
– निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट छुट्टी के तहत छुट्टी
– बैंक अकाउंट क्लोजिंग

चेक करें जुलाई की हॉलीडे लिस्ट

  • 3 जुलाई: बेह दीनखलाम (मेघालय)
  • 6 जुलाई: MHIP दिवस (मिजोरम)
  • 7 जुलाई: रविवार का वीकेंड (पूरे भारत के सभी राज्य)
  • 8 जुलाई: कांग- रथजात्रा (मणिपुर)
  • 9 जुलाई: द्रुक्पा त्शे-ज़ी (सिक्किम)
  • 13 जुलाई: महीने का दूसरा शनिवार (पूरे भारत के सभी राज्य)
  • 14 जुलाई: रविवार का वीकेंड (सभी राज्य)
  • 16 जुलाई: हरेला (उत्तराखंड)
  • 17 जुलाई: मुहर्रम/आशूरा/यू तिरोट सिंग दिवस (पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी)
  • 21 जुलाई: सप्ताहांत (सभी राज्य)
  • 27 जुलाई: महीने का चौथा शनिवार (पूरे भारत के सभी राज्य)
  • 28 जुलाई: रविवार का वीकेंड (पूरे भारत के सभी राज्य)

शेयर बाजार में अवकाश

मुहर्रम के अवसर पर शेयर बाजार आज बंद है। बीएसई की अवकाश सूची के अनुसार, प्रमुख एक्सचेंज, एनएसई और बीएसई, बुधवार, 17 जुलाई को मुहर्रम के कारण बंद रहेंगे। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, इस दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट भी बंद रहेंगे।

 

First Published - July 17, 2024 | 7:49 AM IST

संबंधित पोस्ट