facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

Bank Holiday in July 2024: जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले जरूर चेक कर लें RBI की छुट्टी वाली लिस्ट

Bank Holiday in July: RBI द्वारा जारी बैंक अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई 2024 में भारत के अलग-अलग क्षेत्रं में मिलाकर कुल 12 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे।

Last Updated- July 01, 2024 | 12:49 PM IST
Bank Holiday 2025

Bank Holiday in July: आज जुलाई महीना शुरू हो चुका है। इस कैलेंडर वर्ष की आधी छमाही खत्म हो चुकी है और अगली आधी की शुरुआत हो गई है। एक तरफ जहां मानसूम का मौसम आ गया है तो वहीं शादियों का सीजन भी शुरू होने जा रहा है। जरूरी है कि आप किसी न किसी कारण से बैंक जाने का प्लान बना रहे होंगे। वैसे तो भारत में डिजिटल लेनदेन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। जून महीने में UPI से सिर्फ 1,389 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए, जिसकी कीमत 20.07 लाख करोड़ रुपये आंकी गई।

मगर सारा काम तो UPI से हो नहीं सकता। आपका जरूर कोई न कोई प्लान होगा बैंक जाने का। बड़े ट्रांजैक्शंस का जोखिम भी बैंक में नहीं रहता और सबसे सुरक्षित होता है। लेकिन, कभी-कभी ऐसा होता है कि आप कोई जरूरी प्लान बना कर रखे हैं कि इस दिन बैंक जाकर काम करना है और बैंक गए तो वह बंद है। मगर आप अगर RBI की तरफ से जारी बैंक हॉलिडे कैलेंडर यानी बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर देख लें तो इस परेशानी में न फंसे।

ऐसे में आइये जानते हैं कि जुलाई 2024 के महीने में किस-किस दिन छुट्टियां हैं और क्या वह आपके नजदीकी ब्रांच के लिए छु्ट्टी है या किसी अन्य राज्यों के लिए है-

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई 2024 में भारत के अलग-अलग क्षेत्रं में मिलाकर कुल 12 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में क्षेत्रीय छुट्टियां, राज्य-विशेष की छुट्टियां और सामान्य तौर पर होने वाले दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार शामिल हैं।

Bank holidays in July 2024: शनिवार,रविवार के अलावा नीचे बताए गए दिनों में बैंकों में छुट्टियां रहेंगे। इस लिस्ट में आप देख सकते हैं कि किस दिन, किस राज्य में और किसलिए छुट्टी है।

3 जुलाई: बेह दीनखलाम (मेघालय)

6 जुलाई: MHIP दिवस (मिजोरम)

7 जुलाई: रविवार का वीकेंड (पूरे भारत के सभी राज्य)

8 जुलाई: कांग- रथजात्रा (मणिपुर)

9 जुलाई: द्रुक्पा त्शे-ज़ी (सिक्किम)

13 जुलाई: महीने का दूसरा शनिवार (पूरे भारत के सभी राज्य)

14 जुलाई: रविवार का वीकेंड (सभी राज्य)

16 जुलाई: हरेला (उत्तराखंड)

17 जुलाई: मुहर्रम/आशूरा/यू तिरोट सिंग दिवस (पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी)

21 जुलाई: सप्ताहांत (सभी राज्य)

27 जुलाई: महीने का चौथा शनिवार (पूरे भारत के सभी राज्य)

28 जुलाई: रविवार का वीकेंड (पूरे भारत के सभी राज्य)

First Published - July 1, 2024 | 12:49 PM IST

संबंधित पोस्ट