निजी क्षेत्र के Axis Bank ने बुधवार को कहा कि उसने Citibank के उपभोक्ता बिजनेस और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (non-banking financial company- NBFC) के उपभोक्ता कारोबार का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
पिछले साल मार्च में घोषित इस अधिग्रहण के लिए बैंक ने 11,603 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इस सौदे के तहत भारत में सिटी का संस्थागत ग्राहक कारोबार शामिल नहीं हैं। क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिहाज से Axis Bank का चौथा स्थान है।
उसने 86 लाख कार्ड जारी किए हैं। ताजा सौदा उसके क्रेडिट कार्डधारकों की संख्या में लगभग 25 लाख का इजाफा करेगा।
इसके साथ ही Axis Bank देश के टॉप तीन कार्ड व्यवसायों में शामिल हो जाएगा।
एक्सिस बैंक ने पिछले साल Citibank NA (भारत में अपनी शाखा के माध्यम से काम करने वाली इकाई) से Citibank के भारतीय उपभोक्ता व्यवसाय और सिटीकॉर्प फाइनेंस (इंडिया) लिमिटेड (CFIL) से NBFC उपभोक्ता व्यवसाय को खरीदने पर सहमति जताई थी।