facebookmetapixel
₹238 से लेकर ₹4,400 तक के टारगेट्स! ब्रोकरेज ने इन दो स्टॉक्स पर दी खरीद की सलाहDelhi AQI Today: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल! ‘बहुत खराब’ AQI, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी₹9 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! ये 5 कंपनियां 6 नवंबर को होंगी एक्स डेट परTata Motors CV के शेयर कब से ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे! जानें लिस्टिंग की पूरी डिटेलAI को पंख देंगे AWS के सुपरकंप्यूटर! OpenAI ने $38 अरब की साझेदारी की घोषणाStock Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत; 3M इंडिया 12% चढ़ा, Godfrey Phillips 5% गिराStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदार

क्रेडिट कार्ड बकाया में हुई 86 फीसदी की बढ़ोतरी

Last Updated- December 08, 2022 | 1:08 AM IST

ऊंची ब्याज दरों का पर्सनल लोन पर बुरा असर पड़ा है, लेकिन इसके बाद भी क्रेडिट कार्ड के बकाया में बड़ी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।


यह बात भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हाल ही में जारी आंकड़ों में कही गई है।आंकड़ों के अनुसार पर्सनल लोन, होम लोन, फिक्स डिपॉजिट के एवज में लिए गए एडवांस, टिकाउ उपभोक्ता सामानों के लिए फाइनेंस में साल दर साल के लिहाज से वृध्दि कम हुई है।

इसमें इस साल अगस्त तक 17.4 फीसदी की वृध्दि हुई जबकि अगस्त 2007 में यह 21.4 फीसदी थी। लेकिन क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि में 86.3 फीसदी की बढ़ोतरी से बैंकों की पेशानी में बल पड़ रहे हैं। क्योंकि यहां बकाया न चुकाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

ऐसे कार्डधारकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है जो अपने बकाया के भुगतान को टाल रहे हैं। क्रेडिट कार्ड के बाद कमर्शियल रियल एस्टेट को दिए जाने वाले लोनों में हुई बढ़ोतरी बैंकों की चिंता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है जो काफी अधिक स्तर पर है।

इसमें साल दर साल के आधार पर 46.3 फीसदी की वृध्दि हुई है जो अगस्त 2007 तक 52.7 फीसदी थी। गैर सरकारी वित्तीय संस्था (एनबीएफसी) को दिए जाने वाले लोन में भी साल दर साल के आधार पर अगस्त में 62.7 फीसदी की वृध्दि हुई जबकि पिछले साल अगस्त 2007 में यह इन लोनों में 49.6 फीसदी का इजाफा हुआ था।

सबकुल मिलाकर नॉन-फूड ग्रॉस बैंक क्रेडिट में इस साल अगस्त की समाप्ति तक 26.8 फीसदी का इजाफा हुआ। इसमें सबसे बड़ा योगदान छोटे, बड़े और मझौले औद्योगिक क्षेत्र को जारी की गई क्रेडिट का रहा। हालांकि इस समयावधि में छोटे उद्योगों को दिए जाने वाले लोनों में महज 9.7 फीसदी का ही इजाफा हुआ जबकि विकास की धीमी दर के बाद भी पेट्रोलियम, कोयला और न्यूक्लियर फ्यूल आदि क्षेत्रों में क्रेडिट की मांग काफी अधिक स्तर पर बनी हुई है।

अगस्त 2008 को इस क्षेत्र को दी जाने वाली क्रेडिट में 92 फीसदी या फिर 29,891 करोड़ रुपये की वृध्दि हुई है।तेल कंपनियों को जारी वित्तीय वर्ष में बड़ी मात्रा में उधार लिया, क्योंकि सरकार द्वारा सब्सिडी का बकाया न चुकाए जाने के कारण वे तरलता की तंगहाली से जूझ रहीं हैं।

अगस्त 2008 में इस क्षेत्र को जारी की गई क्रेडिट में साल दर साल के आधार पर 32.9 फीसदी का इजाफा हुआ। इसके बाद केमिकल उद्योग में सबसे ज्यादा कर्ज में इजाफा हुआ जहां पर साल दर साल के आधार पर क्रेडिट फ्लो 15.1 फीसदी बढ़ा। इस साल अगस्त तक इस क्षेत्र को 14,918 करोड़ रुपये का लोन जारी किया जा चुका है।

इसके बाद साल दर साल के आधार पर स्टील और आयरन क्षेत्र को जारी लोन में 33.7 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि मेटल और मेटल प्रॉडक्टों में 27.4 फीसदी, रत्न और आभूषण क्षेत्र को जारी इंक्रिमेंटल लोन में 15.1 फीसदी का इजाफा हुआ। आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि 29 अगस्त 2008 तक इस नॉन फुट क्रेडिट में  डिस्एग्रागेट लेवल 45 फीसदी बढ़ा जबकि पिछले साल यह 40 फीसदी था।

इसके साथ इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की कुल उद्योगों को जारी इंक्रिमेंटल क्रेडिट में 25 फीसदी हिस्सेदारी रही, यह इसी समयावधि में पिछले साल 26 फीसदी था।इस क्षेत्र के भीतर इंक्रिमेंटल नॉन फुड क्रेडिट में पर्सनल लोन की हिस्सेदारी 17 फीसदी रही जबकि इंक्रिमेंटल हाउसिंग लोन की हिस्सेदारी 40 फीसदी रही।

First Published - October 24, 2008 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट