वित्त-बीमा

बैंक ऑफ इंडिया ने FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में किया इजाफा, अब 1 वर्ष के अवधि पर मिलेगी इतनी ब्याज

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 26, 2023 | 7:44 PM IST

Bank of India FD Rate: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है।

बैंक के अनुसार, संशोधन के बाद बैंक 7 दिनों से 10 वर्ष तक की जमा अवधि वाली FD पर अब 3 फीसदी से 6 प्रतिशत तक की ब्याज की पेशकश की जायेगी।

वहीं, 1 साल में मेच्योर होने वाली जमा राशि पर अब अधिकतम 7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगी। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार एफडी की नयी दरें 26 मई यानी शुक्रवार से प्रभावी हो गई हैं।

इसके अलावा बैंक 7 से 45 दिनों के भीतर मेच्योर होने वाले एफडी पर 3 प्रतिशत के हिसाब से इंटरस्ट देगा। जबकि 46 से 179 दिनों में मेच्योर होने वाली जमाओं पर 4.50 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की जा रही है।

साथ ही 180 दिनों से 269 दिनों की अवधि वाली FD पर 5 प्रतिशत और 270 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर 5.50 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी ब्याज दरों में किया बदलाव

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (FSFB) ने भी वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लोगों के लिए अपनी FD ब्याज दरों में बदलाव किया है।

बैंक ने गुरुवार को बयान में कहा कि फिनकेयर FD कस्टमर अपनी सेविंग पर 8.51% तक का ब्याज कमा सकते हैं, और वरिष्ठ नागरिक 9.11% तक कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए कम से कम जमा पूंजी 5000 रुपये होनी चाहिए।

यह भी पढ़े: यह बैंक FD पर दे रहा 9.11% का ब्याज, केवल 5000 के डिपॉजिट पर ले सकेंगे लाभ

First Published : May 26, 2023 | 7:44 PM IST