केयर एज रेटिंग्स की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि अक्टूबर में गैर बैंकिंग वित्त कंपनियों को दिया गया बैंक ऋण पिछले साल के मुकाबले 22.1 फीसदी बढ़ गया। साथ ही अक्टूबर में इस क्षेत्र में उनका निवेश 14.8 लाख करोड़ रुपये था।
बीते महीने भारतीय रिजर्व बैंक ने उच्च रेटिंग वाले (ए और उससे ऊपर) एनबीएफसी के लिए बैंक ऋण के लिए जोखिम भार बढ़ा दिया था। केयर एज ने कहा, ‘कुल ऋण के संबंध में एनबीएफसी का निवेश अनुपात अक्टूबर 2022 के 9.4 फीसदी बढ़कर अक्टूबर 2023 में 9.6 फीसदी हो गया। मासिक आधार पर राशि में चार फीसदी की वृद्धि हुई।’
जोखिम भार में वृद्धि पर रिजर्व बैंक के मानदंडों में मकान के लिए कर्ज देने वाले कंपनियों को दिए गए बैंक ऋण या प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (पीएसएल) वाले बैंक ऋण शामिल नहीं हैं।