facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

Bank deposit growth: बैंक जमा में वृद्धि को ऋण की रफ्तार से तालमेल में हो सकती है कठिनाई

एसऐंडपी का अनुमान, 2025 में ऋण वृद्धि के मुकाबले बैंक जमा वृद्धि की रफ्तार धीमी रहेगी, बैंकों की फंडिंग प्रोफाइल बनी रहेगी मजबूत

Last Updated- November 14, 2024 | 11:35 PM IST
बैंक जमा की तुलना में ऋण वृद्धि अधिक होने से नकदी की चुनौतियां संभवः रिपोर्ट Cash challenges possible due to credit growth being higher than bank deposits: Report

भारत में बैंक जमा में वृद्धि को 2025 में तेज ऋण वृद्धि से तालमेल बनाए रखने में कठिनाई हो सकती है। इससे जिससे ऋण-जमा अनुपात कमजोर होने का जोखिम बढ़ सकता है। एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के मुताबिक इसके बावजूद बैंकों की कुल मिलाकर फंडिंग प्रोफाइल मजबूत बनी रहेगी।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक बैंकों द्वारा जमा आकर्षित करने की रफ्तार में वृद्धि 1 नवंबर 2024 को सालाना आधार पर 11.82 प्रतिशत हो गई है, जो एक साल पहले 13.5 प्रतिशत थी। वहीं ऋण वृद्धि 11.9 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले 20.4 प्रतिशत थी। इन आंकड़ों में एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय के आंकड़े शामिल हैं।

रेटिंग एजेंसी ने 2025 के अपने परिदृश्य में कहा है कि जमा के लिए प्रतिस्पर्धा और ज्यादा ब्याज वाले सावधि जमा के कारण ब्याज से शुद्ध मुनाफा घटकर वित्त वर्ष 2025 में 3 प्रतिशत रह सकता है, जो वित्त वर्ष 2024 में 3.2 प्रतिशत था।

एजेंसी को उम्मीद है कि ऋण वृद्धि की दर, भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की नॉमिनल वृद्धि दर की तुलना में थोड़ा अधिक रहेगी, जिसमें खुदरा ऋण की वृद्धि सबसे तेज रहने की संभावना है।

First Published - November 14, 2024 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट