नावी फिनसर्व और आशीर्वाद माइक्रोफाइनैंस पर भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने आशीर्वाद की दीर्घावधि रेटिंग को ‘हो रही प्रगति के हिसाब से रेटिंग निगरानी’ और नावी की रेटिंग को ‘नकारात्मक निगरानी’ की श्रेणी में डाल दिया है।
इस माह की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने 2 सूक्ष्म वित्त संस्थानों सहित 4 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को ऋण मंजूर करने व ऋण देने से रोक दिया था। इन पर कर्ज लेने वालों से ज्यादा ब्याज लेने का आरोप था।
इन चार इकाइयों में आशीर्वाद माइक्रोफाइनैंस, आरोहण फाइनैंशियल सर्विस (साथ में एमएफआई भी), डीएमआई फाइनैंस और फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल की नावी फिनसर्व शामिल हैं, जो आवास व व्यक्तिगत ऋण देती हैं।