facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

टैक्सपेयर्स के लिए लॉन्च हुई AIS App, एक क्लिक पर देख सकेंगे सारी डिटेल्स

Last Updated- March 16, 2023 | 9:25 AM IST
Income Tax

इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम AIS App है। इस ऐप की मदद से टैक्सपेयर्स हर ट्रांजैक्शन की जानकारी ले सकते है। बता दें कि IT विभाग ने फॉर्म 26AS पर अपडेट जारी किया है। इसमें केवल TDS/TCS डाटा ही दिख रहा है।

अधिक जानकारी जैसे सेल्फ-असेसमेंट टैक्स, एडवांस टैक्स या फिर रिफंड से जुड़ी जानकारियों के लिए टैक्सपेयर्स AIS ऐप की सहायता ले सकते है।

जानें AIS के बारे में:

AIS (Annual Information Statement) टैक्सपेयर्स के वित्त वर्ष के दौरान हुए ट्रांजैक्‍शन की जानकारी रखेगा। ITR फाइल करने में टैक्सपेयर्स को काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा, इस ऐप पर यूजर्स को ट्रांजैक्‍शन की एडिशनल जानकारी जैसे ब्‍याज दर, म्‍युचुअल फंड, डिवेडेंड, सिक्‍योरिटी ट्रांजैक्‍शन आदि की भी मिलेगी।

आइए, जानते हैं AIS App को कैसे करें डाउनलोड:

1. Google Play Store को खोलें
2. सर्च ऑप्शन में AIS for Taxpayers सर्च करें
3. इसके बाद इस ऐप को इंस्टाल करें

क्या है फॉर्म 26AS?

फॉर्म 26AS एक टैक्स स्टेटमेंट होता है। इसके तहत फाइनेंशियल के दौरान करदाताओं की इनकम से काटे गए सभी प्रकार के टीडीएस और टीसीएस की पूरी डीटेल होती है। इसके अलावा, टैक्सपेयर्स की ओर से चुकाए गए रेगुलर एसेसमेंट टैक्स, स्टॉक मार्केट, एडवांस टैक्स, सेल्फ एसेसमेंट टैक्स, म्यूचुअल फंड से जुड़ी जानकरियां भी होती हैं।

इस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए इनकम टैक्‍स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं। इसके बाद ई-फालिंग के मेन्‍यू बार में इनकम टैक्‍स रिटर्न पर क्लिक करें। आपको 26AS फॉर्म को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जाएगा।

इस बात का ध्यान रखें कि फॉर्म 26AS को देखने के लिए आपका पैन नंबर आपके अकाउंट से जुड़ा होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो आप फॉर्म 26AS को नहीं देख सकेंगे।

First Published - March 16, 2023 | 9:25 AM IST

संबंधित पोस्ट