इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम AIS App है। इस ऐप की मदद से टैक्सपेयर्स हर ट्रांजैक्शन की जानकारी ले सकते है। बता दें कि IT विभाग ने फॉर्म 26AS पर अपडेट जारी किया है। इसमें केवल TDS/TCS डाटा ही दिख रहा है।
अधिक जानकारी जैसे सेल्फ-असेसमेंट टैक्स, एडवांस टैक्स या फिर रिफंड से जुड़ी जानकारियों के लिए टैक्सपेयर्स AIS ऐप की सहायता ले सकते है।
जानें AIS के बारे में:
AIS (Annual Information Statement) टैक्सपेयर्स के वित्त वर्ष के दौरान हुए ट्रांजैक्शन की जानकारी रखेगा। ITR फाइल करने में टैक्सपेयर्स को काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा, इस ऐप पर यूजर्स को ट्रांजैक्शन की एडिशनल जानकारी जैसे ब्याज दर, म्युचुअल फंड, डिवेडेंड, सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन आदि की भी मिलेगी।
आइए, जानते हैं AIS App को कैसे करें डाउनलोड:
1. Google Play Store को खोलें
2. सर्च ऑप्शन में AIS for Taxpayers सर्च करें
3. इसके बाद इस ऐप को इंस्टाल करें
क्या है फॉर्म 26AS?
फॉर्म 26AS एक टैक्स स्टेटमेंट होता है। इसके तहत फाइनेंशियल के दौरान करदाताओं की इनकम से काटे गए सभी प्रकार के टीडीएस और टीसीएस की पूरी डीटेल होती है। इसके अलावा, टैक्सपेयर्स की ओर से चुकाए गए रेगुलर एसेसमेंट टैक्स, स्टॉक मार्केट, एडवांस टैक्स, सेल्फ एसेसमेंट टैक्स, म्यूचुअल फंड से जुड़ी जानकरियां भी होती हैं।
इस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं। इसके बाद ई-फालिंग के मेन्यू बार में इनकम टैक्स रिटर्न पर क्लिक करें। आपको 26AS फॉर्म को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जाएगा।
इस बात का ध्यान रखें कि फॉर्म 26AS को देखने के लिए आपका पैन नंबर आपके अकाउंट से जुड़ा होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो आप फॉर्म 26AS को नहीं देख सकेंगे।