facebookmetapixel
अमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआत

UPI अपनाने में 3-4 देश दिखा रहे रुचि

Last Updated- January 09, 2023 | 10:58 PM IST
Maldives President Muizzu takes “necessary steps” to launch UPI payment service मालदीव के राष्ट्रपति Muizzu ने UPI पेमेंट सर्विस शुरू करने के लिए उठाए ‘‘आवश्यक कदम’’

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के भुगतान प्लेटफॉर्म यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में 3-4 देशों ने रुचि दिखाई है। एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी दिलीप आसबे ने यह जानकारी दी।

कोलकाता में आयोजित पहले जी-20 ग्लोबल पार्टनरशि फार फाइनैंशियल इन्क्लूजन (जीपीएफआई) में अलग से बातचीत करते हुए आसबे ने कहा कि देशों ने यूपीआई स्वीकार करने में दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन इसे साइन-अप करने में 12 महीने और लग सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘3-4 देशों ने इसमें रुचि दिखाई है और हम आगे का काम करने की प्रक्रिया में हैं।’

करीब डेढ़ साल पहले एनपीसीआई इंटरनैशनल की स्थापना की गई थी। अब यह विभिन्न देशों से समर्थन पाने की कवायद में है। रिजर्व बैंक और विदेश मंत्रालय अन्य देशों से बातचीत में सहयोग कर रहे हैं। आसबे ने कहा, ‘अन्य देशों के नियामकों से बात कर रिजर्व बैंक हमारा समर्थन कर रहा है। सरकार या नियामक के बगैर यूपीआई व्यवस्था लागू नहीं हो सकती है।’ लागत के ढांचे को लेकर आसबे ने कहा कि मकसद यह था कि छोटे देशों में इस पर 10 लाख डॉलर लागत आए।

यूपीआई से लेन-देन में उल्लेखनीय तेजी आई है और एनपीसीआई की नजर 1 अरब ट्रांजैक्शन रोजाना करने पर है। अभी रोजाना अधिकतम लेन-देन 28 करोड़ है। आसबे ने कहा कि रोजाना कारोबार अभी लक्ष्य से 4 गुना दूर है। आसबे का मानना है कि एक अरब लेनदेन रोजाना का लक्ष्य अगले 2-3 साल में हासिल किए जाने योग्य है।

यह भी पढ़ें: Updated ITR जमा करने के लिए 90 दिनों से भी कम समय

कोलकाता में आज जीपीएफआई कार्यसमूह की बैठक में वित्तीय समावेशन में डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) की भूमिका, इसके लाभों और डीपीआई पर आधारित डिजिटल वित्तीय वातावरण को लेकर चर्चा हुई। इस चर्चा में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठनों के करीब 12 विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।

First Published - January 9, 2023 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट