निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इस साल के अंत तक पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं।
जानें कब से शुरू होंगे मतदान:
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पांच राज्यों की सीटों और वोटरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन राज्यों में देश की करीब 1/6 विधानसभा सीटें है। वहीं, कुल 16.14 करोड़ मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। वहीं, 60.2 लाख नए वोटर्स पहली बार अपना वोट डालेंगे। नए मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच है। कुमार ने बताया कि 15.39 लाख वोटर ऐसे हैं, जो 18 साल के होने वाले हैं और साथ ही जिनकी एडवांस एप्लीकेशन भी आ चुकी है।
यह भी पढ़ें : क्या जाति की जगह वर्ग की राजनीति ले रही है?
राज्यों के हिसाब से वोटर
मध्यप्रदेश – 5.6 करोड़
राजस्थान – 5.25 करोड़
तेलंगाना – 3.17 करोड़
छत्तीसगढ़ – 2.03 करोड़
मिजोरम – 8.52 लाख
मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने इन पांचों राज्यों का दौरा किया और सभी राजनीतिक दलों, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से चर्चा की। ECI ने कहा कि हमने राजनीतिक दलों के सुझाव लिए हैं।
यह भी पढ़ें : इंडिया गुट की मदद में खड़ी नागरिक समाज की संस्थाओं की चुनौती
दिव्यांगों को घर से वोट डालने की मिलेगी सुविधा
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पांच राज्यों की आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि PwD के मतदाताओं अगर मतदान केंद्र पर आने में असमर्थ हैं तो उन्हें घर से भी मतदान करने की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि इन राज्यों में PwD के कुल मतदाताओं की संख्या 17.34 लाख है।
17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक वोटर लिस्ट में होंगे सुधार
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पूरे देश में किसी को भी वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी परिवर्धन, विलोपन और संशोधन कराना है, तो वह कराया जा सकता है। मतदाता इन सुधार को बीएलओ के जरिए या फिर सीधे वेबसाइट के जरिए करा सकते हैं। इन 5 राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।
किस राज्य में है किसकी सत्ता?
मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा। इस पूर्वोत्तर राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म होगा। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है।