facebookmetapixel
भारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरा

हरियाणा में 12 विधायक दागी; भाजपा के 48 तो कांग्रेस के 35 MLA करोड़पति, सावित्री जिंदल सबसे अमीर

इस बार विजयी उम्मीदवारों में से 13 यानी 14 फीसदी महिलाएं हैं। साल 2009 में सिर्फ 9 महिला विधायक थीं और साल 2014 में इनकी संख्या अभी जितनी ही 13 थी।

Last Updated- October 09, 2024 | 10:48 PM IST
MP Assembly Elections 2023: 89 percent crorepati candidates won in Madhya Pradesh

इस साल हरियाणा विधान सभा चुनाव में 90 विजयी उम्मीदवारों में से 12 उम्मीदवारों (13 फीसदी) ने खुद पर आपराधिक मुकदमे की जानकारी दी है। साल 2019 में भी यही आंकड़ा था।

करोड़पति विधायक

इस बार विधान सभा पहुंचने वाले 86 विधायक यानी 96 फीसदी विधायकों के पास 1 करोड़ अथवा उससे अधिक की संपत्ति है। साल 2019 में 84 यानी 93 फीसदी विधायक करोड़पति थे और उससे पहले साल 2014 में 75 यानी 83 फीसदी और साल 2009 में 65 यानी 72 फीसदी विधायकों के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति थी।

भाजपा के 46 करोड़पति

इस बार चुनाव में जीत दर्ज करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुल 48 में से 46 यानी 96 फीसदी विधायकों के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। कांग्रेस के 37 में से 35 विधायक यानी 95 फीसदी करोड़पति हैं। इंडियन नैशनल लोक दल (इनेलो) के दोनों विधायक और तीनों निर्दलीय विधायकों के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।

दलगत औसत संपत्ति

भाजपा के कुल 48 विजयी उम्मीदवारों की प्रति विजयी उम्मीदवार औसत संपत्ति 24.35 करोड़ रुपये है। कांग्रेस के 35 विधायकों की प्रति विधायक औसत संपत्ति 17.97 करोड़ रुपये है। इनेलो के दोनों विधायकों की औसत संपत्ति 36.22 करोड़ रुपये है और तीनों निर्दलीय विधायकों की औसत संपत्ति 113.84 करोड़ रुपये है।

हिसार से निर्दलीय चुनाव जीतने वालीं सावित्री जिंदल के पास सर्वाधिक 270 करोड़ रुपये की संपत्ति है। भाजपा की कालका से विधायक शक्ति रानी शर्मा के पास 145 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति है और भाजपा की तोशाम से विधायक श्रुति चौधरी के पास 134 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

शिक्षा-दीक्षा

इस बार हरियाणा विधान सभा का चुनाव जीतने वाले 26 यानी 29 फीसदी उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा आठवीं से 12वीं तक बताई है, जबकि 61 यानी 68 फीसदी विजयी उम्मीदवार स्नातक तक की पढ़ाई किए हुए हैं। 2 विजेता के पास डिप्लोमा की डिग्री और एक विधायक सिर्फ साक्षर हैं।

आयु

इस बार चुनाव जीतकर विधान सभा पहुंचने वाले 31 यानी 34 फीसदी विधायकों की उम्र 25 से 50 वर्ष के बीच है जबकि 59 यानी 66 फीसदी विजयी उम्मीदवार 51 से 80 वर्ष आयु के हैं।

आधी आबादी का बढ़ता कद

इस बार विजयी उम्मीदवारों में से 13 यानी 14 फीसदी महिलाएं हैं। साल 2009 में सिर्फ 9 महिला विधायक थीं और साल 2014 में इनकी संख्या अभी जितनी ही 13 थी।

First Published - October 9, 2024 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट