तेलंगाना चुनाव

Telangana Elections 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से 480 करोड़ रुपये की जब्ती

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 05, 2023 | 8:27 AM IST

तेलंगाना में नौ अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से शनिवार तक प्रवर्तन एजेंसियां राज्य में 480 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, सोना, शराब और अन्य लुभावनी चीजें जब्त कर चुकी हैं।

तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कुल मिलाकर 170.7 करोड़ रुपये से अधिक नकदी, 281.3 किलोग्राम सोना, 1,167 किलोग्राम चांदी, 175.3 करोड़ रुपये से अधिक का अन्य कीमती सामान, 55.7 करोड़ रुपये से अधिक की शराब, 27.8 करोड़ रुपये का गांजा और 50 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं। बयान में कहा गया है कि नौ अक्टूबर (तेलंगाना विधानसभा चुनाव की घोषणा का दिन) से चार नवंबर तक, कानून प्रवर्तन एजेंसियां कुल 480 करोड़ रुपये की जब्ती कर चुकी हैं।

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा।

First Published : November 5, 2023 | 8:27 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)