चुनाव

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार की घोषणाओं को बताया खोखली

राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को चुनाव हैं और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 25, 2023 | 7:30 PM IST

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उसकी घोषणाएं ‘खोखली’ हैं जबकि कांग्रेस की सरकारें अपनी सभी गारंटियों एवं घोषणाओं को जमीन पर उतार रही हैं। वह झुंझुनू जिले के अरड़ावता गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं।

इस जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर दो ‘गारंटियों’ की घोषणा की और वे 1.05 करोड़ परिवारों के लिए 500 रुपये की दर से रसोई गैस सिलेंडर और हर परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये सालाना बतौर सम्मान राशि देना हैं। राज्य में 25 नवंबर को मतदान है और एक सप्ताह के भीतर राज्य में प्रियंका गांधी की यह दूसरी सभा थी।

उन्होंने संसद में हाल में पारित महिला आरक्षण विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि इसे लागू करने में 10 साल लगेंगे। इसी तरह पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी), जातिगत जनगणना, आदि कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा,‘‘इनकी सिर्फ खोखली घोषणाएं हैं, खाली लिफाफे हैं। ये जो भी घोषणा करते हैं उन्हें जमीन पर नहीं उतारते हैं।

इसके विपरीत, आज कांग्रेस की सारी सरकारें… जितनी भी गारंटी दी हैं या जितनी भी घोषणाएं की हैं, उन्हें को जमीन पर उतार रही हैं।’’ अन्नपूर्णा फूड पैकेट, किसानों को कर्जमाफी सहित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी, ‘‘आप उनकी वजह से जूझ रहे हैं और हम आपकी मदद के लिए सब कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस का जो लिफाफा है वह आपके लिए राहत, सहायता एवं सुरक्षा की पूंजी से भरा हुआ है।’’

राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को चुनाव हैं और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। प्रियंका गांधी ने मतदाताओं को जागरूक होने का आह्वान करते हुए कहा,‘‘क्या आप ऐसे नेता चाहते हैं जो सिर्फ अपना ही भविष्य देखते रहें, अपनी सत्ता को टिकाये रखने का काम करते रहें और आपके बारे में सोचे ही नहीं, चुनाव आते ही धर्म की बातें शुरू। आपका कर्तव्य है कि आप नेता को जवाबदेह बनाएं।’’

उन्होंने कहा,‘‘असलियत यह है कि जो धर्म की राजनीति करते हैं, उनकी जवाबदेही खत्म हो गई है। वे समझ गए हैं कि चुनाव के समय धर्म की बात कर लो, जाति की बात कर लो… और वोट मिल जांएगे। वे समझ गए हैं कि काम करने की जरूरत नहीं है सिर्फ धर्म, जाति का नाम लीजिए एवं चुनाव के समय वोट बटोरते जाइए। लेकिन इस सिलसिले को बंद करना आपका कर्तव्य है।’’

उन्होंने राजस्थान में भाजपा को बिखरी हुई पार्टी करार देते हुए उन्होंने कांग्रेस को एकजुट बताया। उन्होंने कहा,‘‘राज्य में भाजपा अपने ही लोगों को समेट नहीं पा रही, खुद एक नहीं हो पा रही। तो वे आपसे वोट किस आधार पर मांग रहे हैं? मोदी जी आकर कहते हैं कि मुझे वोट दो, मोदी जी थोड़े ही आपके मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं? वह तो प्रधानमंत्री हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘एक तरफ एक बिखरी हुई पार्टी (भाजपा) है, जो आपके भविष्य को ध्यान में नहीं रख रही है …आपकी पेंशन काट रही है, आपको रोजगार नहीं दे रही है, महंगाई बढ़ा रही है और दूसरी तरफ एक ऐसी पार्टी जिसके सारे नेता आपके लिए समर्पित है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक तरफ युवा नेता सचिन पायलट हैं और दूसरी तरफ बुजुर्ग नेता (गहलोत) हैं जो लोगों के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

सभा में मुख्यमंत्री गहलोत ने घोषणा की कि राज्य में दुबारा कांग्रेस की सरकार आने पर “गृह लक्ष्मी गारंटी” योजना के तहत राज्य में हर परिवार में एक महिला को किस्तों में हर साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी वादा किया कि राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा।

जनसभा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने भी संबोधित किया। भाजपा से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाह, किशनगढ़ से भाजपा नेता विकास चौधरी एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा सहित अनेक नेता इस सभा में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। प्रियंका गांधी वाद्रा ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया।

भाजपा ने पिछले साल जून में राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ करने वाली अपनी विधायक शोभारानी कुशवाह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वहीं विकास चौधरी किशनगढ़ सीट से भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर नाराज चल रहे थे। प्रियंका गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला की प्रतिमा का अनावरण भी किया। शीशराम के बेटे बृजेंद्र सिंह ओला गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री हैं।

First Published : October 25, 2023 | 7:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)