चुनाव

छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की सौगात, 6,350 करोड़ रुपये की विभिन्न रेल परियोजनाएं समर्पित कीं

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ को लेकर कहा कि हमें मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाना है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 14, 2023 | 6:25 PM IST

PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आज दुनिया की बड़ी संस्थाएं भारत की सफलता से सीखने की बात कर रही हैं क्योंकि आज देश के हर राज्य को विकास में बराबर की प्राथमिकता मिल रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने रायगढ़ जिले के कोडातराई गांव में गुरुवार को लगभग 6,350 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया तथा शिलान्यास किया।

आज देश के हर राज्य को विकास में बराबर प्राथमिकता मिल रही- पीएम मोदी

इस दौरान प्रधानमंत्री ने सिकल सेल रोग का जांच कराने वाली आबादी के बीच एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का भी वितरण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ”आप सबने देखा कि जी20 सम्मेलन के दौरान बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आए थे। ये सभी भारत के विकास और गरीब कल्याण के प्रयास से प्रभावित होकर गए हैं। आज दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं भारत की सफलता से सीखने की बात कर रही हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि आज विकास में देश के हर राज्य को हर इलाके को बराबर प्राथमिकता मिल रही है।”

छत्तीसगढ़ देश का ‘पावर हाउस’- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ को लेकर कहा कि हमें मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाना है। उन्होंने छत्तीसगढ़ को देश का ‘पावर हाउस’ करार देते हुए कहा कि जब पावर हाउस अपनी पूरी ताकत से काम करेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ”बीते नौ वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम किया है। उन नीतियों का परिणाम आज हमें यहां दिख रहा है। आज छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा हर क्षेत्र में बड़ी योजनाएं पूरी की जा रही हैं। नई-नई परियोजनाओं की नींव रखी जा रही है।”

पर्यावरण की भी चिंता करनी है- पीएम मोदी

रेल परियोजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई देगी। उन्होंने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधा मिलने के साथ ही यहां रोजगार के नये-नये अवसर उपलब्ध होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अमृत काल के अगले 25 वर्षों में हमारा देश तभी विकसित होगा जब प्रत्येक नागरिक विकास प्रक्रिया में समान भागीदारी करेगा। हमें देश की ऊर्जा जरूरतों को भी पूरा करना है पर्यावरण की भी चिंता करनी है।’’ उन्होंने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में ये कदम राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

First Published : September 14, 2023 | 6:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)