चुनाव

टिकट वितरण में योग्यता और जीतने की संभावना को तवज्जो: पायलट

पायलट ने कहा कि जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा, वे उस उम्मीदवार का समर्थन करें जिन्हें पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 02, 2023 | 6:59 PM IST

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट देगी। जयपुर में संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने कहा कि इस बार शुद्ध रूप से योग्यता के आधार पर टिकट वितरण होगा और उन्हीं लोगों को टिकट दिया जाएगा जो धरातल से जुड़े हैं और जिनकी जीतने की संभावना हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बहुत जल्द इस पर निर्णय पार्टी लेगी।” टिकट वितरण के मानदंड पर पूछे गये सवाल के जवाब में पायलट ने कहा ‘‘ हमें चुनाव जीतना है। मानदंड यह है कि जो उम्मीदवार जीताऊ हैं, उन्हें पार्टी टिकट देगी।” उन्होंने कहा कि जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा, वे उस उम्मीदवार का समर्थन करें जिन्हें पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

उन्होंने कहा, “ टिकट वितरण में नौजवान, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक सब लोगों को हम प्राथमिकता देंगे.. लेकिन जीतने की संभावना की हम अनदेखी नहीं कर सकते।”

पायलट ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ताकत से फिर से सरकार बनाएगी। कार्यकर्ताओं को पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए पायलट ने कहा, “ अगर हमारे कार्यकर्ता मजबूत रहेंगे तो हमें जीतने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी।”

First Published : October 2, 2023 | 6:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)