facebookmetapixel
अब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25940 से नीचे; IT, FMCG, रीयल्टी ने बढ़ाया दबावStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPO

Odisha Assembly Elections: भाजपा ने खत्म की पटनायक की पारी

वोट प्रतिशत के हिसाब से देखें तो भाजपा को 39.89 प्रतिशत मत मिले हैं, जो 2019 के 32.8 प्रतिशत से अधिक है।

Last Updated- June 04, 2024 | 11:30 PM IST
Delhi election results 2025 LIVE updates: In initial trends, BJP crossed the majority mark, took lead on 36 seats

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भविष्यवाणी की थी कि 4 जून ओडिशा में नवीन पटनायक की 24 साल के शासन की एक्सपायरी की तिथि पूरी हो जाएगी, जो सही साबित हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने किसी भारतीय राज्य में सबसे लंबे समय तक शासन करने के बीजू जनता दल की महत्त्वाकांक्षा को विराम दे दिया।

ऐसा पहली बार हो रहा है कि पटनायक विपक्ष में बैठेंगे। खबर लिखे जाने तक राज्य की 147 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा ने 78 सीटों पर बढ़त/जीत दर्ज कर ली थी, जबकि 2019 में 22 सीट पर जीत मिली थी, जो 74 के बहुमत के आंकड़े से अधिक है। राज्य में कांग्रेस ने 14 सीट पर जीत दर्ज की है, जिसने 2019 की तुलना में 5 सीट अधिक जीती है।

वोट प्रतिशत के हिसाब से देखें तो भाजपा को 39.89 प्रतिशत मत मिले हैं, जो 2019 के 32.8 प्रतिशत से अधिक है। वहीं दूसरी तरफ बीजद का वोट प्रतिशत पिछले चुनाव के 45.2 प्रतिशत से गिरकर 40.18 प्रतिशत रह गया है।

1997 में पार्टी के गठन के बाद पटनायक कभी चुनाव नहीं हारे हैं। बहरहाल 77 साल के दिग्गज कांटाबंजी विधानसभा क्षेत्र से पीठे चल रहे थे, हालांकि हिंजिली विधानसभा पर उन्होंने जीत हासिल कर ली है। कम से कम 8 कैबिनेट मंत्री चुनाव हार गए हैं। 2019 के चुनाव के विपरीत इस बार राज्य के चुनाव में मतों का विभाजन नहीं हुआ क्योंकि विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ साथ हुए हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सत्ता विरोधी लहर के साथ ऊब की वजह भी प्रमुख रही है। वरिष्ठ पत्रकार संदीप साहू ने कहा कि पटनायक अपने विश्वस्त सहयोगी वीके पांडियन पर पूरी तरह निर्भर हैं, जिन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा छोड़ दी है और 2023 में बीजद में शामिल हो गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘पटनायक जमीनी हकीकत नहीं समझ सके। पिछले साल जब पांडियन ने लोगों का रुख जानने के लिए जिलों का दौरा किया जो बीजद के खिलाफ माहौल बनने लगा।’

भाजपा के पास बीजद के बराबर संगठनात्मक ताकत नहीं थी। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने ओडिया गौरव और जगन्नाथ मंदिर से जुड़े भावनात्मक मुद्दों के साथ प्रचार अभियान चलाया। इसके माध्यम से पार्टी ने मतदाताओं के दिलों में जगह बनाई।

सत्ता विरोधी लहर को रोकने के लिए बीजद ने विपक्षी नेताओं को टिकट दिया, जिसकी वजह से पार्टी के कैडर में विद्रोह हो गया। वरिष्ठ पत्रकार प्रसन्न मोहंती ने कहा बीजद ने कल्याणकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया, प्रशासन पर ध्यान कम रहा, जबकि भाजपा सत्तासीन दल के सुरक्षित वोटबैंक महिलाओं व युवाओं को खींचने में सफल रही। महिलाओं ने भाजपा के 50,000 रुपये नकदी पर भरोसा किया, जो उन्हें सौभाग्य योजना के तहत 2 साल तक देने का वादा किया है।

First Published - June 4, 2024 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट