facebookmetapixel
ब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&PGST दरों में कटौती पर उलझन, बिना बिके स्टॉक की कीमतें घटाने पर कंपनियों की चिंताजैव ईंधन के वैश्विक बाजार पर भारत की नजर, चीनी उद्योग को निर्यात बढ़ाने का बड़ा मौका; सरकार ने दिए संकेतआरक्षण के भंवर में फंसा महाराष्ट्र, ओबीसी संगठनों में नाराजगीविनिर्माण और हॉस्पिटैलिटी उद्योग ने GST भुगतान तंत्र और ITC पर सरकार से मांगा स्पष्टीकरणAdani Group, JSW, जिंदल पावर समेत 21 कंपनियां GVK Energy को खरीदने की रेस में शामिलAMC शेयर 6 महीने में ही हुए डेढ़ गुने, SIP और AUM ग्रोथ से मिली ताकतZupee ने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया ऐलान, ऑनलाइन गेमिंग बैन के चलते लिया फैसला4 महीने में निफ्टी की बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला, 25,000 के पार निकलाCognizant ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मजबूत बढ़ोतरी के दम पर वैश्विक टॉप IT कंपनियों में शामिल

MP : कांग्रेस से पलायन जारी, अब कमल नाथ के करीबी सैयद जाफर BJP में शामिल

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया।

Last Updated- March 18, 2024 | 2:21 PM IST

लोक सभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) की तारीखें घोषित हो चुकी हैं और इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस से नेताओं के पलायन का सिलसिला जारी है।

सोमवार सुबह पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। उन्होंने राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।

जाफर छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं और प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रह चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने कई ऐसे ट्वीट किए थे जिनके बाद माना जा रहा था कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसमें सीएए के समर्थन में किए गए कई ट्वीट शामिल हैं।

इस मौके पर वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा की इस यात्रा में छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता सैयद जाफर भी साथ आ गए हैं। इस मौके पर जाफर ने कहा कि उनकी कमल नाथ या कांग्रेस के किसी अन्य नेता से कोई नाराजगी नहीं है। जाफर ने कहा कि कांग्रेस अपने एजेंडे से भटक गई है इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ दी।

पिछले कुछ दिनों में कमल नाथ के समर्थकों सहित कई बड़े कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है इनमें दिग्गज कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, जबलपुर के महापौर रहे जगत बहादुर सिंह, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल और पंकज सांघवी शामिल हैं।

First Published - March 18, 2024 | 2:21 PM IST

संबंधित पोस्ट