facebookmetapixel
SIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming NFO: अगले हफ्ते होगी एनएफओ की बारिश, 7 नए फंड लॉन्च को तैयार; ₹500 से निवेश शुरूDividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़

मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, कहा- गहलोत ने हार स्वीकार कर ली

मोदी ने चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित किया। यह राजस्थान में उनकी एक सप्ताह में दूसरी जनसभा थी जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है।

Last Updated- October 02, 2023 | 6:51 PM IST
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान सरकार की किसी योजना को बंद नहीं करने की गारंटी मांगने वाली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टिप्पणी को लेकर उन्हें सोमवार को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह कहकर गहलोत ने अपनी पराजय स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर भाजपा जनहित की किसी योजना को बंद नहीं करेगी और यह “मोदी की गारंटी’’ है।

मोदी ने चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित किया। यह राजस्थान में उनकी एक सप्ताह में दूसरी जनसभा थी जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट संकेत दिया कि पार्टी राज्य के आगामी चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश नहीं करेगी।

मोदी ने ‘कमल’ के निशान को ही पार्टी की ‘उम्मीद’ व ‘उम्मीदवार’ बताया। मोदी ने अपने संबोधन से पहले राजस्थान में एक अन्य कार्यक्रम में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

उन्होंने प्रसिद्ध सांवलिया मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने हाल में कई बार कहा है कि मोदी को यह गारंटी देनी चाहिए कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आती है तो वह मौजूदा कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं करेगी।

इसका जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, “यहां मुख्यमंत्री गहलोत जी को भी पता है कि कांग्रेस सरकार की विदाई का ‘काउंटडाउन’ (उलटी गिनती) शुरू हो चुका है। दिल्ली में बैठे कुछ लोगों को भले ही भरोसा न हो कि गहलोत जी जा रहे हैं, लेकिन गहलोत जी को खुद पर भरोसा है कि वो जा रहे हैं और इसलिए गहलोत जी ने भी एक प्रकार से भाजपा को बधाई दे दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के मुख्यमंत्री आजकल आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा की सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए। तो पहले तो गहलोत जी ने अपनी पराजय स्वीकार कर ली और हमारी सरकार बनेगी इस बात को सार्वजनिक रूप से कह दिया… मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।’’

मोदी ने कहा, “मैं राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भले ही गहलोत जी की सरकार ने योजनाएं चालू की होंगी, लेकिन जनहित की किसी योजना को भाजपा अपनी सरकार बनने के बाद रोकेगी नहीं, बल्कि उसको अच्छा करने का, उसे बेहतर बनाने का प्रयास करेगी। और ये मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब, हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी।’’

भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा को लेकर गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि जब भी देश में कहीं भी बेटियों के साथ अन्याय होता है तो उन्हें बहुत तकलीफ होती है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन राजस्थान में तो कांग्रेस सरकार ने बेटियों से अन्याय की परंपरा ही बना दी है।’’ पेपर लीक माफिया के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मैं आपको भरोसा देता हूं, नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलवाड़ किया है, ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।’’

मोदी ने कहा, ‘‘जिन-जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, गरीबों के पैसे लूटे हैं, उनके खिलाफ तो कार्रवाई जरूर होगी। ये भी मोदी की गारंटी है। ये लोग मोदी को चाहे जितना गाली देते रहें, चाहे जितना उसकी कब्र खोदने के सपने देखते रहें, भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।” प्रधानमंत्री ने पिछले साल उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या का जिक्र करते हुए उपस्थित लोगों पूछा कि क्या राज्य की जनता ने इसके लिए कांग्रेस को वोट दिया था? उन्होंने कहा, ‘‘जो कांग्रेस सरकार, जानमाल की सुरक्षा नहीं कर सकती, उसको हटाना बहुत जरूरी है।

आप मुझे बताइए, जो उदयपुर में हुआ, वैसी कभी आपने कल्पना भी की थी? कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं और बिना डर, बिना खौफ के टेलर का गला काट देते हैं। …कांग्रेस सरकार को इसमें भी वोट बैंक की चिंता सताती है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बनाए गए ”विकास विरोधी” माहौल के कारण कोई भी तीज-त्योहार राजस्थान में शांति से मना पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा राज्य में समृद्धि, रोजगार और विकास लाएगी। मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोगों को भ्रम में डालकर कांग्रेस ने यहां सरकार तो बना ली लेकिन सरकार चला नहीं पाई।

उन्होंने कहा, ‘‘यहां गहलोत जी सोते-जागते, उठते-बैठते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे और आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में जुटी थी। जनता को अपने हाल पर छोड़कर ये लोग आपसी लड़ाई में ही व्यस्त रहे।’’ उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी। पांच साल राजस्थान में कांग्रेस ने यही किया है। हर भ्रष्टाचारी, हर गुंडा, हर दंगाई, हर अत्याचारी, कांग्रेस का हर नेता खुद को राजस्थान की सरकार मान बैठा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राजस्थान ने आह्वान कर दिया है- राजस्थान को बचाएंगे, भाजपा सरकार को लाएंगे।’’ मोदी ने यह भी कहा कि जब भी कांग्रेस चुनाव हारने वाली होती है वह झूठी घोषणाएं करने में लग जाती है। प्रधानमंत्री ने अपराध के मामले में राजस्थान को शीर्ष पर बताते हुए कहा, “आज जब अराजकता, दंगे और पथराव की बात आती है तो राजस्थान का नाम बदनाम होता है। आज हमारा राजस्थान महिलाओं, दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार के मामलों में सबसे ज्यादा बदनाम हो रहा है।”

मोदी ने कहा, “राजस्थान की पहचान आतिथ्य सत्कार की है। लोक संगीत की है, लोक संस्कृति की है। लेकिन पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया।” विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे महिलाओं के बारे में अपमानजनक बातें कह रहे हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के घमंडिया गठबंधन के नेता महिलाओं को लेकर कैसी-कैसी अपमानित करने वाली बातें कर रहे हैं, ये आए दिन हम देख रहे हैं। ये चाहते ही नहीं कि महिलाओं को उनका हक मिले। इसलिए बहाने बना रहे हैं, जाति-धर्म के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं।’’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी राज्य के आगामी चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश नहीं करेगी।

मोदी ने कहा, ‘‘इस चुनाव में हमारा एक ही चेहरा है और वो चेहरा है ‘कमल’। इस ‘कमल’ को ही भारी बहुमत से जिताना है। और हम इस ‘कमल’ के नेतृत्व में, ‘कमल’ के निशान से राजस्थान का भाग्य भी तेज गति से आगे बढ़ाएंगे।’’ मोदी ने कहा, ‘‘हमारी उम्मीद ‘कमल’ है, हमारा उम्मीदवार ‘कमल’ है। हम ‘कमल’ खिलाएंगे, भाजपा को जिताएंगे, इसी लक्ष्य के साथ हम सबको एकजुटता के साथ आगे निकलना है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के हर गरीब को रहने के लिए पक्की छत मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं राजस्थान के हर गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को एक और गारंटी दे रहा हूं। मोदी हर गरीब को पक्की छत देगा, पक्का घर देगा।’’ किसानों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मोदी का मॉडल ही यही है- हर लाभार्थी तक सीधा लाभ।’’

First Published - October 2, 2023 | 6:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट