facebookmetapixel
क्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?IPO की बाढ़ क्यों आई? Zerodha के नितिन कामत ने बताया टैक्स सिस्टम का असली खेलLIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में लगभग 67 प्रतिशत वोटिंग: Election Commission

लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चार चरणों में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 379 सीटों पर मतदान हुआ है।

Last Updated- May 16, 2024 | 5:19 PM IST
33 percent candidates in Madhya Pradesh tainted

Lok Sabha Elections Voting 2024: चुनाव आयोग (EC) ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में टोटल वोटिंग 66.95 प्रतिशत दर्ज की गई है और लगभग 97 करोड़ योग्य मतदाताओं में से 45.10 करोड़ ने अब तक वोट डाला है।

इलेक्शन कमीशन (EC) ने एक बयान में मतदाताओं से आने वाले चरणों में बड़ी संख्या में बाहर आने और मतदान करने का आग्रह भी किया है।

आयोग के अनुसार, 13 मई को हुए चौथे चरण के मतदान में वोटिंग 69.16 प्रतिशत रही, जो 2019 के संसदीय चुनावों में इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत ज्यादा है।

लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान आंकड़े 65.68 प्रतिशत रहे। 2019 के आम चुनाव के तीसरे चरण में 68.4 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, 26 अप्रैल को हुए चुनाव के दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मौजूदा आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि 2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था।

इलेक्शन कमीशन के अनुसार, 13 मई को हुए चौथे चरण के मतदान में मतदाता मतदान 69.16 प्रतिशत रहा, जो 2019 के संसदीय चुनावों में इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत ज्यादा है।

379 सीटों पर संपन्न हुआ मतदान

इसके अलावा लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान के आंकड़े 65.68 प्रतिशत रहे। 2019 के आम चुनाव के तीसरे चरण में 68.4 प्रतिशत मतदान हुआ।

आयोग के मुताबिक़, 26 अप्रैल को हुए चुनाव के दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। मौजूदा आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था।

लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चार चरणों में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 379 सीटों पर मतदान हुआ है।

First Published - May 16, 2024 | 5:19 PM IST

संबंधित पोस्ट