MEIL
Electoral Bonds data : इलेक्शन कमीशन (EC) ने 12 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से शेयर किए गए चुनावी बॉन्ड के डेटा (Electoral Bonds data) को जारी कर दिया। इस लिस्ट में उन कंपनियों की जानकारी दी गई है जिन्होंने देश में राजनीतिक पार्टियों को चंदा दिया है।
आपको जानकार हैरानी होगी की राजनीतिक पार्टियों को सबसे ज्यादा चंदा देने वाली कंपनियों की लिस्ट न तो अंबानी न टाटा और न ही अदाणी की किसी कंपनी का नाम है।
आंकड़ों के मुताबिक, लॉटरी कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज (Future Gaming and Hotel Services) और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Megha Engineering) राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने वाली सबसे बड़ी दो कंपनी हैं।
मेघा इंजीनियरिंग (Megha Engineering) ने तीन सहयोगी कंपनियों के साथ 2019 और 2023 के बीच 1,200 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे और कंपनी सबसे ज्यादा चंदा देने वाली कंपनियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।
क्या करती है मेघा इंजीनियरिंग इंटरप्राइजेज ?
पामीरेड्डी पिची रेड्डी (Pamireddy Pichi Reddy) ने 1989 में मेघा इंजीनियरिंग एंटरप्राइजेज को शुरू किया था। कंपनी ने नगर पालिकाओं के लिए छोटे पाइप बनाने के रूप में अपने धंधे की शुरुआत की थी।
रेड्डी और उनके भतीजे पी वी कृष्णा रेड्डी के नेतृत्व में मेघा इंजीनियरिंग ने इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी ऐतिहासिक परियोजनाएं शुरू की हैं। इसमें 14 अरब रुपये की लागत वाली तेलंगाना की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना भी शामिल है, जिसका परिचालन 2019 में शुरू हुआ।
फोर्ब्स 2023 ‘भारत के 100 सबसे अमीर’ की सूची के अनुसार, पी पी रेड्डी और पी वी कृष्णा रेड्डी 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा की टोटल वेल्थ के साथ भारत के 54वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
इसके अलावा मेघा इंजीनियरिंग ने श्रीनगर और लद्दाख को जोड़ने वाली एशिया की सबसे लंबी बाय-डायरेक्शनल ज़ोजिला सुरंग के निर्माण में अपनी भागीदारी के लिए भी पहचान हासिल की है।
2019 से 2023 के बीच मेघा इंजीनियरिंग ने 966 करोड़ का दिया चंदा
मेघा इंजीनियरिंग (Megha Engineering) ने 2019 और 2023 के बीच 966 करोड़ रुपये के चुनावी बांड खरीदे। इसके अलावा, मेघा इंजीनियरिंग से जुड़ी तीन कंपनियों….वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, स्पेक पावर और ईवे ट्रांस प्राइवेट लिमिटेड ने सामूहिक रूप से चुनावी बांड के जरिये 266 करोड़ रुपये का दान दिया। चुनावी बांड में यह कुल योगदान आश्चर्यजनक रूप से 1,200 करोड़ रुपये के बराबर है।
नितिन गडकरी ने भी की थी मेघा इंजीनियरिंग के काम की तारीफ
बता दें कि केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी भी मेघा इंजीनियरिंग के काम की तारीफ कर चुके है। गडकरी ने जम्मू-कश्मीर की ज़ोजिला टनल बनाने पर मेघा इंजीनियरिंग को लेकर बयान दिया था।