Amethi Lok Sabha seat: लोकसभा चुनाव के नतीजों ने आज एक नया मोड़ ले लिया है। एग्जिट पोल जहां भाजपा सरकार को फिर से बहुमत में ला रहे थे तो वहीं पीएम मोदी समेत भाजपा यह कहती आ रही थी कि ‘अबकी बार 400 पार’। मगर मतगणना के रुझान में कांग्रेस पार्टी के काफी निकट माने जाने वाले किशोरीलाल शर्मा जीत हासिल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, राजीव गांधी के काफी करीबी रहे किशोरी लाल शर्मा 3: 13 बजे 1,10,684 वोटों से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पीछे छोड़ा है। आज याद करने वाली बात यह भी है कि जब चुनाव के प्रचार चल रहे थे तो उस दौरान भाजपा के नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से एक ‘चपरासी’ को टिकट दिया है।
उन्होंने कहा था, ‘क्या राहुल गांधी सच में अमेठी और रायबरेली जीतना चाहते हैं? अगर वह जीतते, तो वह अपने चपरासी को अमेठी से लोकसभा टिकट क्यों देते?’
किशोरी लाल शर्मा की जबरदस्त बढ़त के बाद आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है और केएल शर्मा पर भरोसा जताया है।
प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल के साथ एक अपनी पुरानी सीट शेयर की और लिखा, ‘किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यकीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !’
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,000 वोटों से मात दी थी। इस बार राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। एग्जिट पोल ने इस बार कहा था कि अमेठी में किशोरी लाल के साथ ईरानी की कड़ी टक्कर है।
बता दें कि 3:06 बजे उत्तर प्रदेश की टोटल 80 लोकसभा सीट में से 35 पर INDIA गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी (SP) आगे है। वहीं भाजपा (BJP) 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस 7, राष्ट्रीय लोक दल (RLD) 2, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 1 और अपना दल 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।