facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

Lok Sabha Elections 2024 Results: ‘किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था…’ प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल शर्मा शर्मा के लिए लिखा पोस्ट

जब चुनाव के प्रचार चल रहे थे तो उस दौरान भाजपा के नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से एक 'चपरासी' को टिकट दिया है।

Last Updated- June 04, 2024 | 3:36 PM IST
Lok Sabha Elections 2024 Results: 'Kishori Bhaiya, I never had any doubt'... Priyanka Gandhi wrote a post for Kishori Lal Sharma Sharma Lok Sabha Elections 2024 Results: 'किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था'... प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल शर्मा शर्मा के लिए लिखा पोस्ट

Amethi Lok Sabha seat: लोकसभा चुनाव के नतीजों ने आज एक नया मोड़ ले लिया है। एग्जिट पोल जहां भाजपा सरकार को फिर से बहुमत में ला रहे थे तो वहीं पीएम मोदी समेत भाजपा यह कहती आ रही थी कि ‘अबकी बार 400 पार’। मगर मतगणना के रुझान में कांग्रेस पार्टी के काफी निकट माने जाने वाले किशोरीलाल शर्मा जीत हासिल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, राजीव गांधी के काफी करीबी रहे किशोरी लाल शर्मा 3: 13 बजे 1,10,684 वोटों से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पीछे छोड़ा है। आज याद करने वाली बात यह भी है कि जब चुनाव के प्रचार चल रहे थे तो उस दौरान भाजपा के नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से एक ‘चपरासी’ को टिकट दिया है।

उन्होंने कहा था, ‘क्या राहुल गांधी सच में अमेठी और रायबरेली जीतना चाहते हैं? अगर वह जीतते, तो वह अपने चपरासी को अमेठी से लोकसभा टिकट क्यों देते?’

प्रियंका गांधी का आया बयान

किशोरी लाल शर्मा की जबरदस्त बढ़त के बाद आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है और केएल शर्मा पर भरोसा जताया है।

प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल के साथ एक अपनी पुरानी सीट शेयर की और लिखा, ‘किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यकीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !’

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,000 वोटों से मात दी थी। इस बार राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। एग्जिट पोल ने इस बार कहा था कि अमेठी में किशोरी लाल के साथ ईरानी की कड़ी टक्कर है।

बता दें कि 3:06 बजे उत्तर प्रदेश की टोटल 80 लोकसभा सीट में से 35 पर INDIA गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी (SP) आगे है। वहीं भाजपा (BJP) 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस 7, राष्ट्रीय लोक दल (RLD) 2, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 1 और अपना दल 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।

First Published - June 4, 2024 | 3:25 PM IST

संबंधित पोस्ट