लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024: टैक्सपेयर्स को सबसे अमीर उम्मीदवार की कमाई तक पहुंचने के लिए लगेंगे 100 साल से ज्यादा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ की कमाई की बराबरी करने में 176 साल लगेंगे।

Published by
अनुष्का साहनी   
Last Updated- April 14, 2024 | 7:10 PM IST

भारत में लोकसभा चुनाव शुरू होने को महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है, जिसमें 1625 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। इन सभी कैंडिडेट्स ने अपना नामांकन पूरा कर लिया है और अपनी संपत्तियों के बारे में जानकारी भी साझा कर दी है। इन सभी उम्मीदवारों में जो नेता सबसे ज्यादा अमीर निकल कर आए हैं उनमें पहले नंबर पर अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी (Nabam Tuki) का नाम सबसे पहले आता है। एक औसत भारतीय को उनके बराबर की सालाना इनकम हासिल करने के लिए 189 साल लगेंगे।

दिल्ली स्थित एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, आम चुनाव के पहले चरण में मतदान करने वाले राज्यों के 10 उम्मीदवारों में तुकी की आय सबसे ज्यादा है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने सबसे अधिक कमाई करने वाले दस उम्मीदवारों की घरेलू आय (पति/पत्नी और आश्रितों सहित एक समेकित आंकड़े यानी कंसोलिडेटेड फिगर के रूप में दी गई) को देखा और इसकी तुलना आयकर रिटर्न ( income tax returns) फाइल करने वाले भारतीयों की औसत सकल कुल आय (average gross total income ) से की।

2022-23 में आयकर रिटर्न (ITR) में दाखिल नबाम तुकी की कुल आय 13 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, ITR में दाखिल व्यक्तियों की औसत सकल आय 700,371.5 रुपये थी। इसका मतलब यह है कि नबाम तुकी एक साल में जितना कमाते हैं, उसे कमाने में औसत टैक्सपेयर्स को लगभग दो शताब्दियां यानी 200 साल लग जाएंगे।

दूसरे नंबर पर सबसे अमीर नकुल नाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी कमाई की बराबरी करने में 176 साल लगेंगे।

तमिलनाडु के STamilmani S 10वें नंबर पर

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIDMK) के उम्मीदवार Tamilmani S लिस्ट में 10वें स्थान पर थे। उनकी आय 2 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई। 2 करोड़ से ज्यादा की आय तक पहुंचने में औसत भारतीय मतदाता को 33 साल लगेंगे।

ADR और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के आगे के एनालिसिस से पता चलता है कि उम्मीदवार जिस राज्य से संबंध रखते हैं उस राज्य में प्रति व्यक्ति आय के मुकाबले उम्मीदवारों की कमाई काफी ज्यादा है।

नकुलनाथ की बराबरी करने के लिए लगेंगे 800 साल

मध्य प्रदेश में एक औसत मतदाता को नकुल नाथ की आय के लेवल तक पहुंचने में 800 से ज्यादा साल लग जाएंगे। सकल राज्य घरेलू उत्पाद (net state domestic product या GSDP) मौजूदा कीमतों (current prices) पर लिया जाता है।

उत्तराखंड में मतदाताओं को राज्य की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह (Mala Rajya Lakshmi Shah) की आय तक पहुंचने में 867 साल लगेंगे।

Tamilmani S की आय की बराबरी करने के लिए तमिलनाडु के मतदाताओं को 83 साल लग जाएंगे।

First Published : April 14, 2024 | 4:09 PM IST