Gandhinagar: Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel, BJP state President CR Patil and other leaders show victory sign on the day of Lok Sabha election result, in Gandhinagar, Tuesday, June 4, 2024. (PTI Photo)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 25 पर जीत हासिल की, लेकिन 2019 के आम चुनाव की तुलना में उसका मत प्रतिशत 63.11 फीसदी से गिरकर 61.86 फीसदी रह गया। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों – कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने 25 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ा और दोनों पार्टियों का संयुक्त मत प्रतिशत 33.93 फीसदी रहा।
इसमें से कांग्रेस का मत प्रतिशत 31.24 फीसदी और आप का 2.69 फीसदी रहा। कांग्रेस ने कड़ी टक्कर में भाजपा से एक सीट – बनासकांठा – छीन ली, जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य में सभी 26 सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने की भाजपा की कोशिश विफल हो गई।
आम आदमी पार्टी (आप) भरूच और भावनगर सीटों पर जीत हासिल नहीं कर सकी, जहां उसने ‘इंडिया’ गठबंधन के हिस्से के रूप में अपने उम्मीदवार उतारे थे। आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2019 के आम चुनाव में जब कांग्रेस ने बिना किसी गठबंधन के अपने दम पर चुनाव लड़ा था और उसे कोई सीट नहीं मिली थी, तब उसका मत प्रतिशत 32.55 फीसदी था। इसके अलावा, राज्य की सभी 26 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का मत प्रतिशत 0.76 फीसदी रहा।
वहीं, राज्य में नोटा (इनमें से कोई नहीं) के लिए मत प्रतिशत 1.56 फीसदी रहा।