facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Lok Sabha Election 2024: क्या विपक्ष मुकाबले को बना पाएगा रोचक?

Lok Sabha Election 2024: चार चरणों के चुनाव के बाद कई चुनावी विश्लेषकों का यह दावा है कि गैर एनडीए पार्टियां मुकाबले को रोचक बनाने की भरसक कोशिश कर रही हैं।

Last Updated- May 15, 2024 | 7:21 PM IST

Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव से ठीक पहले ओपिनियन पोल एनडीए (NDA) की शानदार जीत की भविष्यवाणी कर रहे थे। मोदी के दावे के अनुरूप कई ओपिनियन पोल का तो अनुमान था कि बीजेपी की अगुवाई में एनडीए (NDA) को 2024 के लोक सभा चुनाव में 400 के करीब सीटें आ सकती है। ये ओपिनियन पोल अपने इन दावों का आधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता में इजाफे को बता रहे थे।

ओपिनियन पोल का मानना था कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के अलावा कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति और सीएए (CAA)  को लागू करने के फैसले से मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है।

ओपिनियन पोल के मुताबिक लोक सभा चुनाव 2019 के मुकाबले एनडीए को इस लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें दिलाने में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और दक्षिण के राज्य तेलंगाना आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की बड़ी भूमिका हो सकती है। जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, असम, बिहार, झारखंड, दिल्ली और कर्नाटक जैसे राज्यों में एनडीए अपने पुराने प्रदर्शन को दोहरा सकती है। यही ओपिनियन पोल यह भी बता रहे थे कि महाराष्ट्र में एनडीए को बेहद कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

ओपिनियन पोल के अनुमानों के मद्देनजर बहुत सारे राजनीतिक विश्लेषक मान रहे थे कि शायद इस बार चुनाव प्रचार में नरेंद्र मोदी हिंदुत्व के बजाय विकास पर ज्यादा फोकस करें। मोदी के चुनाव प्रचार की शुरुआत में ऐसा ही कुछ देखने को भी मिला। लेकिन पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद मोदी पूरी तरह से हिंदुत्व की ओर शिफ्ट हो गए। फिलहाल मुस्लिम आरक्षण के बहाने वह विपक्षी पार्टियों खासकर कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीतियों पर जमकर वार कर रहे हैं। इसके अलावा हिंदुत्व से जुड़े अन्य प्रमुख मुद्दे मसलन राम मंदिर, धारा 370, सीएए… वगैरह को भी वह जोर -शोर से उठा रहे हैं।

पहले दो चरण के चुनावों के बाद शायद मोदी को इस बात का अहसास हो गया कि हिंदुत्व और राष्ट्रवाद जैसे भावनात्मक मुद्दों के ही सहारे जनता से सीधे कनेक्ट किया जा सकता है और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना जोखिम भरा हो सकता है। पहले और दूसरे चरण के दौरान हुए कम मतदान से भी शायद उन्हें इस जोखिम का अहसास हुआ होगा। क्योंकि ग्राउंड से जो रिपोर्ट आ रही हैं वह बता रही हैं कि इस बार खासकर फ्लोटिंग वोटर्स में चुनाव को लेकर खासा उत्साह नहीं है।

दूसरी ओर मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए कांग्रेस लगातार जाति जनगणना, आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे को उठा रही है। इन मुद्दों का चुनाव परिणामों पर क्या असर होगा यह कहना तो जल्दबाजी होगी लेकिन बहुत सारे जानकार मानते हैं कि ये मुद्दे सुनने में जितना असरकारी लग रहे हों लेकिन ये मतदाताओं के रुख बदल नहीं सकते। उनकी मानें तो ज्यादातर वोटर्स चुनाव से पहले अपना मन बना चुके हैं कि उन्हें एनडीए या गैर एनडीए पार्टियों में से किसे वोट करना है। इसलिए यह मानना कि वे चुनाव के वक्त बदल जाएंगे बेमानी होगी।

जहां तक कम मतदान का प्रश्न है, चुनाव की शुरुआत से पहले इसके परिणामों के पूरी तरह एकतरफा रहने का जो प्रचार हुआ उसकी वजह से भी कुछ वोटर्स शायद अभी तक मतदान से दूर रहे हों। क्योंकि शायद उन्हें लग रहा हो कि चुनाव परिणाम तो पहले से ही जगजाहिर हैं इसलिए उनके वोट खास मायने नहीं रखते। लेकिन यह स्थिति सत्ता और विपक्ष दोनों के लिए नुकसान भरा हो सकता है। क्योंकि एक तरफ एनडीए के वोटरों को शायद ऐसा लग रहा हो कि चुनाव में तो एनडीए की भारी जीत तय है इसलिए यदि वह वोट नहीं भी करते हैं तो परिणामों पर इसका कोई खास असर नहीं होगा। वहीं गैर एनडीए वोटर्स को शायद यह लग रहा हो कि ओपिनियन पोल के मुताबिक यदि एनडीए को इतनी ज्यादा बढ़त है तो वे वोट कर भी देंगे तो परिणामों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस वजह से शायद ऐसे वोटर मतदान प्रक्रिया के प्रति उदासीन रहे हों।

चुनावी विश्लेषक हालांकि मानते हैं कि वैसे फ्लोटिंग वोटर्स जो चुनाव को लेकर उदासीन हैं उन्हें भावनात्मक मुद्दों के जरिये एक हद तक अपने पाले में लाया जा सकता है। मोदी का जोर-शोर से हिंदुत्व के मुद्दे की ओर लौटना शायद ऐसे उदासीन वोटरों को अपनी तरफ लाने का प्रयास हो। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस भी इस बात को भलीभांति समझ रही है तभी तो वह जाति जनगणना, आरक्षण के मुद्दे को चुनाव प्रचार के दौरान जमकर उठा रहे हैं।

वैसे भी फ्लोटिंग वोटर्स की सामाजिक पृष्ठभूमि पर गौर करें तो इनमें ज्यादातर वोटर्स दलित और पिछड़ी जातियों के हो सकते हैं। इसलिए जाति जनगणना और मुस्लिम आरक्षण जैसे दोनों मुद्दे इस वर्ग के वोटरों के साथ भावनात्मक तौर पर जुड़े हैं। अब यह देखना होगा कि कांग्रेस और बीजेपी में से कौन इन भावनात्मक मुद्दों के सहारे ऐसे फ्लोटिंग वोटर्स को अपनी ओर खींचने में सफल होती हैं।

लेकिन यदि लोक सभा चुनाव से ठीक पहले आए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा के चुनाव परिणामों की बात करें तो पाते हैं कि इन विधान सभा चुनावों में कांग्रेस ने जाति जनगणना का मुद्दा जोर-शोर से उठाया लेकिन इसका मतदाताओं के ऊपर कुछ खासा असर नहीं हुआ और इन तीनों राज्यों में बीजेपी (BJP) की बंपर जीत हुई।

मोदी का चुनाव प्रचार में हिंदुत्व के मुद्दे के साथ साथ मुस्लिम आरक्षण के जरिये दलित और ओबीसी आरक्षण में सेंधमारी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का उद्देश्य भी उन्हीं वोटरों को अपनी ओर करना है। जाति जनगणना का मुद्दा पिछड़ी जातियों के वोटरों को प्रभावित न करे इसलिए मोदी हिंदुत्व और मुस्लिम आरक्षण के मुद्दों के जरिये इस मुद्दे को पूरी तरह बेअसर करना चाहते हैं।

आने वाले चरणों में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी शायद इन मुद्दों को लेकर और आक्रामक हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस जाति जनगणना और आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को और ज्यादा घेरने की कोशिश करेगी।

कई चुनावी विश्लेषक बताते हैं कि कांग्रेस और गैर एनडीए पार्टियां इस चुनाव को स्थानीय मुद्दों खासकर जाति पर भी केंद्रित करना चाह रही हैं। क्योंकि इन पार्टियों को लगता है कि चुनाव में स्थानीय फैक्टर्स जितना ज्यादा हावी होंगे बीजेपी और एनडीए के लिए चुनौती उतनी ही ज्यादा होगी। मोदी भी इस बात को समझ रहे हैं तभी तो वे चुनाव को पूरी तरह से बड़े भावनात्मक मुद्दों के इर्द गिर्द रखना चाहते हैं। पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद जो उनकी रणनीति दिख रही है वह तो कम से कम इसी बात की ओर इशारा कर रही है।

वैसे जानकार मानते हैं कि क्योंकि यह लोक सभा का चुनाव है इसलिए वोटर्स स्थानीय मुद्दों की बात चाहे जितना करें, इन मुद्दों को लेकर भले ही नाखुशी का इजहार करे लेकिन अंतत: वोट वे बड़े यानी राष्ट्रीय मुद्दों को ध्यान में रखकर ही देंगे।

फिलहाल लोक सभा चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं। इन चार चरणों के चुनाव के बाद कई विश्लेषकों का यह दावा है कि गैर एनडीए पार्टियां मुकाबले को रोचक बनाने की भरसक कोशिश कर रही हैं। इसके पीछे के उनके कई तर्क हैं जिनमें वोटरों का लो टर्नआउट, स्थानीय मुद्दों का हावी रहना, मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण … प्रमुख हैं। हालांकि ये उनके नैरेटिव हैं। हकीकत में क्या है। ये तो चुनाव परिणाम ही बतायेंगे। लेकिन ग्राउंड से जो रिपोर्ट आ रही हैं उससे इतना तो स्पष्ट है कि चुनाव से पहले के मुकाबले कांग्रेस और गैर एनडीए पार्टियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। अब यह देखना होगा कि आखिर गैर एनडीए पार्टियों का यह आत्मविश्वास वोटरों को अपनी ओर खींचने में कितना सफल रहता है।

(इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के निजी हैं)

First Published - May 14, 2024 | 12:49 PM IST

संबंधित पोस्ट