facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

‘कम से कम 295 सीटें जीतेगा INDI Alliance’…Exit Poll से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया दावा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि लोक सभा चुनावों में 'इंडी गठबंधन' कम से कम 295 सीटें जीतेगा और देश में अपनी सरकार बनाएगा।

Last Updated- June 01, 2024 | 6:16 PM IST
INDIA Alliance leaders

Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की वोटिंग का आज अंतिम चरण है। सातवें चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है।

वोटिंग प्रक्रिया शाम 6 बजे पूरी हो जाएगी और इलेक्शन कमीशन (EC) की गाइडलाइंस के अनुसार, इसके आधे घंटे बाद यानी शाम 6:30 बजे से एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे।

इस बीच एग्जिट पोल जारी होने से कुछ मिनट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि लोक सभा चुनावों में ‘इंडी गठबंधन’ कम से कम 295 सीटें जीतेगा और देश में अपनी सरकार बनाएगा।

उन्होंने आज शाम दिल्ली में INDI गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद यह दावा किया। इस बैठक में राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल समेत, सपा प्रमुख अखिलेश यादाव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल रहे।

शाम 6:30 के बाद आएगा एग्जिट पोल

मतदान के पूरा होते ही सबकी निगाहें एग्जिट पोल पर टिकी हैं। माना जाता है कि एग्जिट पोल (Exit Poll) से चुनाव के नतीजों अनुमान लग जाता है। हालांकि, ऐसा जरूरी भी नहीं है कि एग्जिट पोल में जो परीणाम आए उससे ये साफ होगा कि इस बार किसकी सरकार बनेगी।

First Published - June 1, 2024 | 6:01 PM IST

संबंधित पोस्ट