Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की वोटिंग का आज अंतिम चरण है। सातवें चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है।
वोटिंग प्रक्रिया शाम 6 बजे पूरी हो जाएगी और इलेक्शन कमीशन (EC) की गाइडलाइंस के अनुसार, इसके आधे घंटे बाद यानी शाम 6:30 बजे से एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे।
इस बीच एग्जिट पोल जारी होने से कुछ मिनट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि लोक सभा चुनावों में ‘इंडी गठबंधन’ कम से कम 295 सीटें जीतेगा और देश में अपनी सरकार बनाएगा।
उन्होंने आज शाम दिल्ली में INDI गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद यह दावा किया। इस बैठक में राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल समेत, सपा प्रमुख अखिलेश यादाव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल रहे।
शाम 6:30 के बाद आएगा एग्जिट पोल
मतदान के पूरा होते ही सबकी निगाहें एग्जिट पोल पर टिकी हैं। माना जाता है कि एग्जिट पोल (Exit Poll) से चुनाव के नतीजों अनुमान लग जाता है। हालांकि, ऐसा जरूरी भी नहीं है कि एग्जिट पोल में जो परीणाम आए उससे ये साफ होगा कि इस बार किसकी सरकार बनेगी।