facebookmetapixel
रुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसम

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की दीवार में दिख रहीं कई दरारें

Lok Sabha Election 2024: केजरीवाल सभाओं में गठबंधन का नाम लेने से कर रहे परहेज, कांग्रेस दिखा रही एकजुटता

Last Updated- May 19, 2024 | 10:18 PM IST
दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की दीवार में दिख रहीं कई दरारें, Many cracks are visible in the wall of 'India' alliance in Delhi

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब शनिवार को चुनाव प्रचार के लिए शहर की सड़कों पर उतरे तो दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर उनके कार्यकर्ताओं में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कहीं दोनों दलों के कार्यकर्ता एकजुट होकर आगे बढ़ने का नारा लगाते दिखे तो कहीं गठबंधन में दरार साफ नजर आई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों से खचाखच भरे रामलीला मैदान में राहुल गांधी ने आप के साथ गठबंधन को भाजपा के खिलाफ लड़ाई में संयुक्त मोर्चा करार दिया। राहुल गांधी की रैली में आप के चार विधायक- राजेश गुप्ता, वंदना कुमारी, पवन शर्मा और अखिलेश त्रिपाठी शामिल हुए। आप यूथ विंग के कई नेताओं के साथ-साथ दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद रहे। कई कार्यकर्ताओं ने ऐसी टी-शर्ट पहन रखी थीं, जिन पर ‘इंडिया’ गठबंधन का लोगो बना हुआ था।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘संविधान बचाने के लिए आप और कांग्रेस के कार्यकर्ता साथ आए हैं।’ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘कन्हैया कुमार ने उन्हें बताया कि यह कितना विचित्र होगा कि चुनाव में केजरीवाल कांग्रेस पार्टी का बटन दबाएंगे और मैं ‘आप’ का।’ मालूम हो कि राहुल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हैं, जहां आप के सोमनाथ भारती इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जबकि केजरीवाल की रिहायश सिविल लाइंस में हैं जहां से कांग्रेस के जेपी अग्रवाल गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

रामलीला मैदान की रैली में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता ब्रिजेश कुमार ने उत्साहित होकर कहा, ‘देखिए कितनी भीड़ है। सब लोग गठबंधन के लिए यहां आए हैं।’ इसके उलट पश्चिमी दिल्ली में आप के रोड शो के दौरान आप ने बैनरों में अपने दिग्गज नेताओं के साथ-साथ पार्टी प्रत्याशी महाबल मिश्रा और विकासपुरी विधायक महेंद्र यादव के फोटो लगाए। जब बिज़नेस स्टैंडर्ड ने वार्ड नंबर 112, सैनिक विहार की पार्षद निर्मला कुमारी से पूछा कि कांग्रेस के प्रत्याशी केजरीवाल के साथ मंच साझा करेंगे या नहीं, तो उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।’ यही नहीं, जब केजरीवाल पश्चिमी दिल्ली में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने कहीं भी ‘इंडिया’ गठबंधन का जिक्र नहीं किया।

इंडिया गठबंधन के तहत दिल्ली में कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तरी-पूर्वी दिल्ली, उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली सीटों पर लड़ रही है जबकि आप पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली सीटों पर मैदान में है। दिल्ली के उत्तम नगर में केजरीवाल ने भीड़ के समक्ष तमाम वादे किए, अपने जेल जाने का जिक्र किया। इस दौरान केजरीवाल ने एक बार भी गठबंधन का नाम नहीं लिया।

कांग्रेस की रैली में पार्टी कार्यकर्ता और जेपी अग्रवाल जैसे प्रत्याशी भी गठबंधन के लोगो वाला पटका पहले दिखाई दिए, जिस पर आप और कांग्रेस दोनों के चिन्ह बने थे। इसी तरह के पटके, बैंड, टी-शर्ट और कैप भीड़ में बांटे जा रहे थे।

रैली में कांग्रेस समर्थक तुलसीराम कुमार ने बताया, ‘हम वर्षों से कांग्रेस को वोट देते आ रहे थे, लेकिन छह साल पहले आप को वोट दिया। कांग्रेस को अपना वोट बैंक वापस पाने का यह अच्छा मौका है।’ दिल्ली के मानवाधिकार कार्यकर्ता ओवेश सुल्तान खान ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन को बेहतर तरीके से प्रचारित कर रही है, लेकिन आप पोस्टर और रैलियों में अकेले दिख रही है।

First Published - May 19, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट