चुनाव

ECI की टीम विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए मिजोरम का करेगी दौरा

मिजोरम की विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म होगा।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- August 29, 2023 | 6:22 PM IST

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के 20 सदस्यों का एक समूह मंगलवार को दो दिनों के लिए आइजोल का दौरा करेगा। वे यह जांचने आ रहे हैं कि राज्य आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कितना तैयार है। समूह के प्रमुख मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार हैं। जब वे यहां रहेंगे, तो वे मुख्य सचिव, पुलिस प्रमुख और राजनीतिक दलों के लोगों से मिलेंगे।

वे राज्य के महत्वपूर्ण लोगों, विकलांग मतदाताओं और युवाओं से भी बात करेंगे। इसके बाद गुरुवार को वे मीडिया को जानकारी देंगे। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में चुनाव अक्टूबर और नवंबर में हो सकते हैं।

पिछले हफ्ते आयोग यह देखने के लिए छत्तीसगढ़ गया था कि वहां चुनाव के लिए वे कितने तैयार हैं। मिजोरम की विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म होगा।

40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के 27 सदस्य हैं, मुख्य विपक्षी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के छह सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस के पांच और भाजपा का एक विधायक है।

गौर करने वाली बात है कि 16 अगस्त को राज्य की मुख्य सचिव रेनू शर्मा ने चुनाव आयोग के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा की तैयारी के बारे में बात करने के लिए एक बैठक की थी।

बैठक में मिजोरम के पुलिस प्रमुख, सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त और सचिव, राज्यपाल के सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव और चुनाव विभाग के अन्य अधिकारी जैसे लोग शामिल हुए थे। उन्होंने इस बारे में बात की थी कि कैसे सुनिश्चित किया जाए कि चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षित रहे।

First Published : August 29, 2023 | 6:22 PM IST