चुनाव

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान, बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज

केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगा और चुनाव के बाद इसे लागू किया जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 18, 2024 | 8:05 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कई नई योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो 60 साल या उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा। इस योजना का नाम ‘संजीवनी योजना’ रखा गया है।

केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगा और चुनाव के बाद इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इलाज की लागत पर कोई सीमा नहीं होगी।

महिलाओं को ध्यान में रखते हुए, केजरीवाल ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की शुरुआत की है, जिसके तहत हर महिला को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे, जिसे चुनाव के बाद बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया गया है। उन्होंने एक पदयात्रा में यह भी दावा किया कि 60% महिलाएं आम आदमी पार्टी को वोट देने का मन बना चुकी हैं और उन्होंने बाकी महिलाओं से भी पार्टी को समर्थन देने की अपील की।

इसके अलावा, केजरीवाल ने दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों के लिए भी बड़ी घोषणाएं कीं। इनमें 10 लाख रुपये का बीमा, बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता, साल में दो बार 2,500 रुपये का यूनिफॉर्म भत्ता, और बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग जैसी योजनाएं शामिल हैं।

साथ ही, पूछो ऐप को फिर से लॉन्च किया जाएगा, जिससे यात्री सीधे रजिस्टर्ड ऑटो ड्राइवरों से राइड बुक कर सकेंगे। इन योजनाओं के जरिए केजरीवाल ने विभिन्न वर्गों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है और वादा किया है कि चुनाव के बाद दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

First Published : December 18, 2024 | 8:05 PM IST