facebookmetapixel
Ujjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गतिStocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डर

राहुल गांधी मिजोरम में दो दिवसीय दौरे पर, कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालसावता को आइजोल पश्चिम-III से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है, और लालनुनमाविया चुआंगो आइजोल उत्तर-I से चुनाव लड़ेंगे।

Last Updated- October 16, 2023 | 10:24 PM IST
'Madhabi Butch Scam' is not just insider trading, it is a case of direct conflict of interest: Rahul Gandhi ‘माधबी बुच घोटाला’ सिर्फ इनसाइडर ट्रेडिंग नहीं, सीधे हितों के टकराव का मामला: राहुल गांधी

राहुल गांधी इस समय मिजोरम के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। अपनी यात्रा के दौरान, गांधी पूर्वोत्तर राज्य में 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं।

कांग्रेस ने थोरंग से जोडिंटलुआंगा राल्ते को अपना उम्मीदवार बनाया है। मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालसावता को आइजोल पश्चिम-III से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है, और लालनुनमाविया चुआंगो आइजोल उत्तर-I से चुनाव लड़ेंगे।

लालरिंदिका राल्ते हाचेक के लिए चुने गए उम्मीदवार हैं, और लालमिंगथांगा सेलो डंपा से चुनाव लड़ेंगे। लालनुनमाविया चुआंगो को आइजोल उत्तर-I से चुनाव लड़ने के लिए नामांकित किया गया है।

कांग्रेस नेता की राजभवन तक पदयात्रा करने और यात्रा के बाद राज्यपाल के घर के पास एक रैली में बोलने की योजना है। इसके अतिरिक्त, गांधी 18 अक्टूबर को अपने प्रस्थान से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

वहीं, सत्तारूढ़ मिज़ो नेशनल फ्रंट (MNF) और विपक्षी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने  भीअपने उम्मीदवारों की सूची का खुलासा कर दिया है। एमएनएफ सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें ज़ोरमथांगा आइजोल पूर्व- I में फिर से चुनाव की मांग करेंगे। एमएनएफ की उम्मीदवार सूची में दो महिलाएं और 15 नए चेहरे शामिल हैं।

पूर्व राज्यसभा सांसद (सांसद) रोनाल्ड सापा तलाऊ, जो एमपीसीसी के मुख्य प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं, ने दावा किया कि मिजोरम में कांग्रेस पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को सीमित करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों को एक महीने से अधिक आगे बढ़ा दिया गया है। .

भारत के चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, मिजोरम विधानसभा चुनाव 3 नवंबर को होने हैं और मतगणना 3 दिसंबर को होगी। विधान सभा का वर्तमान कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। वर्तमान में, एमएनएफ के पास 27 सीटें हैं, कांग्रेस के पास पांच और भाजपा के पास एक सीट है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और मिजोरम इलेक्शन वॉच की एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि मिजोरम विधानसभा के 35 सदस्य करोड़पति हैं। सबसे धनी विधायक मिज़ो नेशनल फ्रंट के रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 44.75 करोड़ रुपये है।

मिजोरम में ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हर विधायक करोड़पति है। इसके अतिरिक्त, सत्तारूढ़ मिज़ो नेशनल फ्रंट (MNF) के 27 विधान सभा सदस्यों (एमएलए) में से 23 ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।

First Published - October 16, 2023 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट