चुनाव

BJP Haryana manifesto: महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक, युवाओं के लिए 2 लाख नौकरियों का वादा

हरियाणा में अग्निवीरों को सरकारी नौकरी का वादा

Published by
भाषा   
Last Updated- September 19, 2024 | 10:47 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए गुरुवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सहायता प्रदान करने, युवाओं के लिए दो लाख नौकरियां और राज्य के अग्निवीरों को सरकारी नौकरियां देने का वादा किया गया है।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रोहतक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्रियों मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत और चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में संकल्प पत्र जारी किया। हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही सत्तारूढ़ भाजपा ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 24 फसलों की खरीद का भी वादा किया है।

हरियाणा में भाजपा सरकार पहले से ही 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है। पिछले महीने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के बाद राज्य मंत्रिमंडल ने 10 और फसलें एमएसपी पर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। सेना में अल्पकालिक भर्ती से संबंधित अग्निपथ योजना को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना की धार कुंद करने की कोशिश करते हुए नड्डा ने कहा कि हरियाणा से संबंध रखने वाले प्रत्येक अग्निवीर को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

भाजपा ने घोषणापत्र में जो 20 प्रमुख वादे किए हैं, उनमें ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत सभी महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह देने का वादा भी शामिल है। भाजपा ने कांग्रेस सरकार के दौरान कथित भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि युवाओं को बिना ‘खर्ची-पर्ची’ के दो लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। भाजपा ने ‘हर घर गृहणी योजना’ के तहत 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की भी घोषणा की। वहीं फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच इंटर-सिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा शुरू करने का भी वादा किया।

First Published : September 19, 2024 | 10:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)