facebookmetapixel
Market Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चालMCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरीFY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिजतीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशकGST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहकNvidia साझेदारी ने बढ़ाया Victory Giant का जादू, शेयरों में 600% उछालट्रंप हुए नरम! टैरिफ विवादों के बाद एशियाई दोस्तों संग दिखी नई दोस्ती की झलकअक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपील

Bitcoin Controversy: महाराष्ट्र चुनाव में बिटकॉइन के इस्तेमाल पर भाजपा का विपक्ष पर हमला

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष से इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए कहा।

Last Updated- November 20, 2024 | 1:17 PM IST
Supriya Sule
Supriya Sule

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को चुनाव के खर्च के लिए अवैध रूप से ‘बिटकॉइन’ का उपयोग करने में कथित संलिप्तता के लिए महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर अपना हमला तेज करते हुए दावा किया कि जांच के दौरान उनकी भूमिका सामने आ जाएगी।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष से इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए कहा। एक संवाददाता सम्मेलन में पात्रा ने विपक्ष के इस दावे को खारिज कर दिया कि महाराष्ट्र चुनाव के बीच उसे निशाना बनाने की ‘साजिश’ के पीछे भाजपा का हाथ था।

उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध ‘क्रिप्टो’ मुद्रा धोखाधड़ी वर्षों पहले हुई थी और विपक्षी गठबंधन ने पिछले चुनाव में भी पैसे का इस्तेमाल किया था। उन्होंने दावा किया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस घोटाले में अब तक की कुल धनराशि 235 करोड़ रुपये है। सुले ने आरोपों को फर्जी बताकर खारिज कर दिया जिसमें कथित तौर पर उनकी आवाज वाले ऑडियो रिकॉर्ड भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग और महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदार मतदाताओं को बरगलाने के लिए झूठी सूचना फैलाने की यह प्रचलित रणनीति है।’’

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘इसके पीछे की मंशा और दुर्भावनापूर्ण कारक पूरी तरह से स्पष्ट हैं और यह निंदनीय है कि ऐसी गतिविधियां भारतीय संविधान द्वारा निर्देशित स्वस्थ लोकतंत्र में हो रही हैं।’’

पात्रा ने दावा किया कि यह मामला तब सामने आया जब ‘क्रिप्टो मुद्रा’ व्यापार से कथित तौर पर जुड़े गौरव मेहता ने इस मामले को सार्वजनिक करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें विपक्षी नेताओं की मदद के लिए बिटकॉइन भुनाने के बाद अपनी जान को खतरा होने का डर था।

भाजपा नेता ने दावा किया कि इस मामले की जड़ें वर्ष 2018 के ‘क्रिप्टो मुद्रा’ धोखाधड़ी से जुड़ी हैं और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक पूर्व अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल, जो निजी क्षेत्र में शामिल हो गए थे और जांच में मदद करने के लिए एक विशेषज्ञ के रूप में चुने गए थे, क्रिप्टो मुद्रा के कथित दुरुपयोग के लिए गिरफ्तार हुए थे। पाटिल की टिप्पणियों का हवाला देते हुए पात्रा ने दावा किया कि इस मामले में दो अन्य आईपीएस अधिकारी शामिल थे।

First Published - November 20, 2024 | 1:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट