facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

NCP के गढ़ बारामती में पावर बनाम पवार की लड़ाई पर टिकी सभी की निगाहें

13 मई को महाराष्ट्र की 11 सीट पर मतदान होगा, जिनमें नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा सीट शामिल है।

Last Updated- May 06, 2024 | 8:09 PM IST
Lok Sabha Elections 2024: PM Modi did not come to support Ajit Pawar's wife Sunetra, is in competition with Supriya Sule लोक सभा चुनाव 2024: अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा को समर्थन देने नहीं आए PM मोदी, सुप्रिया सुले से है मुकाबला

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 11 पर मंगलवार को मतदान होगा, जिसमें सबकी निगाहें बारामती निर्वाचन क्षेत्र पर टिकी होंगी।

बारामती निर्वाचन क्षेत्र से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला सुनेत्रा पवार से है, जो राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत परवार की पत्नी हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान शरद पावर (Sharad Pawar) की सेहत खराब होने के कारण वह दो दिन तक चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। सीनियर पवार की सेहत खराब होने से भावनात्मक तौर पर इसका फायदा सुप्रिया सुले को मिल सकता है।

महाराष्ट्र की सियासत में वैसे तो कई हॉट सीटें हैं। लेकिन बारामती एक ऐसी सीट है, जिस पर सिर्फ महाराष्ट्र नहीं बल्कि पूरे देश की निगाह लगी हुई है। मंगलवार को होने वाले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है। इस सीट पर लड़ाई नंद और भाभी के बीच में है।

शरद पवार की बेट्टी और स्थानीय सांसद सुप्रिया सुले का मुकाबला अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है। एनसीपी का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए दोनों पवार अब सारे दांव पेंच आजमा रहे हैं। दरअसल एनसीपी में हुई बगावत के बाद यहां की सियासत ने लोगों को भी कंफ्यूज कर दिया है।

मौजूदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव) और एनसीपी (शरद पवार) गठबंधन को चुनावी वैतरणी पार करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी 83 साल के शरद पावर के कंधों पर ही है।

बारमाती निर्वाचन क्षेत्र में अपनी बेटी और तीन बार की सांसद सुप्रिया सुले के चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को उनकी सेहत खराब हो गई। बारामती राज्य की उन 11 लोकसभा सीटों में से एक है, जहां 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा।

पार्टी द्वारा जारी एक बयान में राकांपा (शरद) के शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा कि दिन में अपनी बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले के समर्थन में बारामती में एक रैली को संबोधित करते समय पवार को गले में कुछ तकलीफ हुई थी। सोमवार को होने वाली राजनीतिक रैलियों सहित पवार की सभी गतिविधियां स्वास्थ्य कारणों से रद्द कर दी गई हैं। वह अगले दो दिन तक बारमती में अपने आवास में आराम करेंगे।

आम चुनाव के तीसरे चरण के अंतर्गत 7 मई को होने वाले चुनाव में 23036 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। जिन निर्वाचन क्षेत्रों में सात मई को मतदान होना है उनमें बारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले लोकसभा सीट शामिल है।

चुनाव मैदान में जो दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं उनमें कोल्हापुर से कांग्रेस उम्मीदवार शाहू छत्रपति, सतारा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी उदयनराजे भोसले के साथ रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण में कुल 2.09 करोड़ मतदाता 258 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। तीसरे चरण में 23,036 मतदान केंद्रों पर 1,07,64,741 पुरुष मतदाता, 1,02,26,946 महिला मतदाता और 929 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

चौथे चरण में 13 मई को महाराष्ट्र की 11 सीट पर मतदान

वहीं आम चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को महाराष्ट्र की 11 सीट पर मतदान होगा, जिनमें नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा सीट शामिल है।

चौथे चरण के अंतर्गत 11 सीट पर होने वाले चुनाव में कुल 2.28 करोड़ मतदाता 298 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चौथे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में जालना से रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे और बीड से भाजपा की पंकजा मुंडे शामिल हैं।

आम चुनाव के पांचवें और राज्य में आखिरी दौर के चुनाव में 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जिनमें उत्तर महाराष्ट्र की धुले, डिंडोरी, नासिक और पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ- वेस्ट, मुंबई नॉर्थ-ईस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल और मुंबई साउथ लोकसभा सीट शामिल है।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर होगी, उनमें भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व वकील उज्ज्वल निकम और कांग्रेस की मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ शामिल हैं।

First Published - May 6, 2024 | 8:09 PM IST

संबंधित पोस्ट