facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता अंतिम चरण में: ब्रिटेन व्यापार सचिव

बैडेनोच ने बताया कि देशों के बीच मुक्त व्यापार के समझौते में वीजा से संबंधित मामले और वीजा को आसान बनाना शामिल नहीं है। इन चीजों को इमिग्रेशन विषयों का हिस्सा माना जाता है।

Last Updated- August 24, 2023 | 8:49 PM IST
India-UK free trade agreement

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर 19 महीने पहले शुरू हुई बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है। यह बात ब्रिटेन सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताई।

दोनों देश मौजूदा समय में निवेश का समर्थन करने और दोनों देशों के बिजनेस के लिए एक-दूसरे के देशों में ऑपरेशन को आसान बनाने के लिए एक संधि पर बात कर रहे हैं। यूके में बिजनेस और ट्रेड की सेक्रेटरी केमी बैडेनोच ने जयपुर में एक बिजनेस मीटिंग में भाग लेने के दौरान यह बात कही।

बैडेनोच ने बताया कि देशों के बीच मुक्त व्यापार के समझौते में वीजा से संबंधित मामले और वीजा को आसान बनाना शामिल नहीं है। इन चीजों को इमिग्रेशन विषयों का हिस्सा माना जाता है। समझौते में केवल देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू बनाना शामिल है।

बैडेनोच ने संवाददाताओं से कहा, “किसी भी बातचीत में, सबसे कठिन हिस्सा आमतौर पर अंत में होता है। हमने कई सेक्शन पूरे कर लिए हैं और कई, शायद आसान, टास्क हासिल कर लिए हैं। हम कई चीजों पर सहमत हुए हैं, और अब हम अंतिम चरण में हैं। मैं नहीं कहूंगी कि यह कब खत्म होगा; अप्रत्याशित चीजें हो सकती हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं अपने समकक्ष मंत्री पीयूष गोयल के साथ मिलकर काम कर रही हूं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम कुछ ऐसा डिलीवर कर सकें जो दोनों देशों के लिए अच्छा हो।”

बैडेनोच ने 24 अगस्त को भारत की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। वह सबसे पहले G20 देशों के व्यापार मंत्रियों के साथ बैठक के लिए जयपुर गईं। फिर वह बिजनेस 20 (B20) समिट के लिए नई दिल्ली गईं। वह वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मिलेंगी।

चल रही G20 व्यापार और निवेश बैठक के परिणामों के बारे में बात करते हुए, बैडेनोच ने उल्लेख किया कि कई देशों को एक साझा बातचीत पर सहमत करना कठिन है। उन्होंने बताया कि वे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का ब्रिटेन, यूरोप और दुनिया के व्यापार पर पड़ने वाले बड़े प्रभाव पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, क्योंकि G20 में विभिन्न देशों के सदस्य हैं, इसलिए किसी समझौते पर पहुंचना काफी कठिन है।

उनकी यात्रा भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर चल रही 12वें दौर की बातचीत के लिए है। दोनों देश इस महीने के अंत तक FTA से जुड़ी बाकी समस्याओं का समाधान निकालना चाहते हैं। इन मुद्दों में निवेश समझौते, बौद्धिक संपदा के अधिकार और वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े अन्य मामले शामिल हैं। प्रस्तावित FTA के 26 भागों में से 19 पूरे हो चुके हैं।

बैडेनोच शुक्रवार को टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन और एचएसबीसी, वोडाफोन, रोल्स रॉयस और भारतीय उद्योग परिसंघ जैसी विभिन्न क्षेत्रों की बड़ी भारतीय कंपनियों के लोगों के साथ भी मीटिंग करेंगी।

First Published - August 24, 2023 | 8:49 PM IST

संबंधित पोस्ट