facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

आज होगी GST Council की बैठक, ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स लगाने पर हो सकता है बड़ा फैसला

GST Council की इस बैठक में बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने पर फैसला अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Last Updated- August 02, 2023 | 3:05 PM IST
online game

जीएसटी काउंसिल (GST Council) आज यानी बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST के फैसले पर फिर से विचार करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में वर्चुअल तरीके से जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक होगी।

आज लिया जा सकता है जीएसटी लगाने पर अंतिम फैसला

GST Council की इस बैठक में बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। बता दें कि 11 जुलाई को जीएसटी परिषद की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ में लेन-देन की पूरी राशि पर 28 प्रतिशत की जीएसटी लगाने की घोषणा की गई थी। इस फैसले के बाद से गेमिंग उद्योग और उसके निवेशकों ने सरकार से फैसले की समीक्षा करने के लिए कहा था, उनका तर्क है कि इससे कंपनियों और उपभोक्ताओं दोनों पर टैक्स का बोझ बढ़ जाएगा।

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों से जुड़े बिजनेसमैन ने कहा कि इस फैसले से न्यू जेनरेशन की स्टार्टअप कंपनियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

साथ ही कुछ गेम ऑफ स्किल से जुड़ी 120 कंपनियों ने कहा कि गेम ऑफ स्किल को गेम ऑफ चांस या कैसिनो की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है, क्योंकि देश में 40 करोड़ से अधिक ऑनलाइन गेमर्स मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें : Online Gaming: क्या 28% GST भारत में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को खत्म कर देगा?

‘इंडियन गेमर्स यूनाइटेड’ ने भी एक बयान  में कहा, गेमिंग एक स्किल्ड बेस्ड एक्टिविटी है और इसे जुआ और होर्स रेस जैसे खेलों के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है, इसलिए सरकार को इस नए टैक्सेशन पर फिर से विचार करने की जरुरत है।

खबरों के अनुसार, आज होने वाली इस बैठक में  गेम ऑफ स्किल को 28 फीसदी के इस टैक्स से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय भी गेम ऑफ स्किल (game of skill) के लिए गेम ऑफ चांस (game of chance) से अलग GST दर के पक्ष में है। बता दें कि जीएसटी दर को लेकर फैसला जीएसटी काउंसिल ही ले सकती है।

बता दें कि ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी का फैसला सभी राज्यों की सहमति से ही लिया गया था।

ये भी पढ़ें : मंत्री समूह में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो, घुड़दौड़ पर 28 फीसदी GST को लेकर व्यापक सहमति

First Published - August 2, 2023 | 11:33 AM IST

संबंधित पोस्ट