facebookmetapixel
US Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्नक्या वाकई सेंसेक्स 3 लाख पहुंचने वाला है! ग्लोबल ब्रोकरेज की कैलकुलेशन से समझेंबांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने मानवता के ​​खिलाफ अपराध का दोषी मानाLIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजहSBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाह

आज होगी GST Council की बैठक, ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स लगाने पर हो सकता है बड़ा फैसला

GST Council की इस बैठक में बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने पर फैसला अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Last Updated- August 02, 2023 | 3:05 PM IST
online game

जीएसटी काउंसिल (GST Council) आज यानी बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST के फैसले पर फिर से विचार करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में वर्चुअल तरीके से जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक होगी।

आज लिया जा सकता है जीएसटी लगाने पर अंतिम फैसला

GST Council की इस बैठक में बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। बता दें कि 11 जुलाई को जीएसटी परिषद की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ में लेन-देन की पूरी राशि पर 28 प्रतिशत की जीएसटी लगाने की घोषणा की गई थी। इस फैसले के बाद से गेमिंग उद्योग और उसके निवेशकों ने सरकार से फैसले की समीक्षा करने के लिए कहा था, उनका तर्क है कि इससे कंपनियों और उपभोक्ताओं दोनों पर टैक्स का बोझ बढ़ जाएगा।

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों से जुड़े बिजनेसमैन ने कहा कि इस फैसले से न्यू जेनरेशन की स्टार्टअप कंपनियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

साथ ही कुछ गेम ऑफ स्किल से जुड़ी 120 कंपनियों ने कहा कि गेम ऑफ स्किल को गेम ऑफ चांस या कैसिनो की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है, क्योंकि देश में 40 करोड़ से अधिक ऑनलाइन गेमर्स मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें : Online Gaming: क्या 28% GST भारत में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को खत्म कर देगा?

‘इंडियन गेमर्स यूनाइटेड’ ने भी एक बयान  में कहा, गेमिंग एक स्किल्ड बेस्ड एक्टिविटी है और इसे जुआ और होर्स रेस जैसे खेलों के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है, इसलिए सरकार को इस नए टैक्सेशन पर फिर से विचार करने की जरुरत है।

खबरों के अनुसार, आज होने वाली इस बैठक में  गेम ऑफ स्किल को 28 फीसदी के इस टैक्स से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय भी गेम ऑफ स्किल (game of skill) के लिए गेम ऑफ चांस (game of chance) से अलग GST दर के पक्ष में है। बता दें कि जीएसटी दर को लेकर फैसला जीएसटी काउंसिल ही ले सकती है।

बता दें कि ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी का फैसला सभी राज्यों की सहमति से ही लिया गया था।

ये भी पढ़ें : मंत्री समूह में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो, घुड़दौड़ पर 28 फीसदी GST को लेकर व्यापक सहमति

First Published - August 2, 2023 | 11:33 AM IST

संबंधित पोस्ट