facebookmetapixel
‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवाल

जीएसटी इन्वॉयस में तीन गुना इजाफा

Last Updated- December 14, 2022 | 10:02 PM IST

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत ई-इन्वॉयस तैयार करने की योजना शुरुआती हिचक के बाद आसानी से शुरू हुई और महीने भर के भीतर ही रोजाना तीन गुना ई-इन्वॉयस तैयार होने लगे हैं। इस समय रोज 24 लाख इन्वॉयस रेफरेंस नंबर (आईआरएन) या ई-इन्वॉयस बन रहे हैं, जबकि 1 अक्टूबर को यह संख्या केवल 8 लाख ही थी। 1 अक्टूबर से सालाना 500 करोड़ रुपये या इससे अधिक कारोबार करने वाली इकाइयों के लिए ई-इन्वॉयसिंग अनिवार्य कर दी गई है।
इस व्यवस्था को मिली शानदार प्रतिक्रिया से सरकार खासी उत्साहित है और 50 करोड़ रुपये या इससे अधिक कारोबार करने वाली इकाइयों के लिए भी 15 नवंबर से इसका परीक्षण शुरू कर सकती है। बाद में उनके लिए भी इसे अनिवार्य किया जा
सकता है। अधिकारी ने कहा, ‘हम 50 करोड़ रुपये और इससे अधिक सालाना कारोबारी करने वाली इकाइयों के लिए यह व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर 15 नवंबर से शुरू करेंगे। इससे उन्हें पूरी तरह तैयार होने का समय मिल जाएगा।’
गुरुवार तक 18,111 जीएसटी आइडेंटीफिकेशन नंबर्स (जीएसटीआईएन) ई-इन्वॉयस बनाना शुरू कर चुके हैं, जबकि 1 अक्टूबर को इनकी संख्या केवल 8,000 थी। 500 करोड़ रुपये से अधिक सालाना कारोबार वाले 48,000 से अधिक जीएसटीआईएन हैं, लेकिन परिवहन एवं बीमा और बैंकिंग कंपनियों, वित्तीय संस्थान, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान, माल वहन करने वाली एजेंसियों और यात्री परिवहन सेवाओं जैसे क्षेत्र इस व्यवस्था से मुक्त रखे गए हैं। इनके अलावा विशेष आर्थिक क्षेत्र की इकाइयों के लिए भी ई-इन्वॉयङ्क्षसग अनिवार्य नहीं की गई है। अगर कोई कारोबारी इकाई दो या या अधिक कारोबार करती है तो वह ज्यादा जीएसटीआईएन रख सकती है।
इस बारे में एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘ई-इन्वॉयसिंग पर शानदार प्रतिक्रिया मिली है। ज्यादातर इकाइयां इसका पालन करने के लिए तैयार हैं। केवल बैंकिंग एवं परिवहन और कुछ अन्य क्षेत्र इससे अलग रखे गए हैं। इस व्यवस्था के क्रियान्वयन को लेकर अब तक कोई शिकायत नहीं आई है। इसकी एक वजह यह भी है कि ये बड़ी कंपनियां के पास पुख्ता एवं मजबूत तकनीकी प्रणाली है।’ ई-इन्वॉयसिंग या बिक्री के बिल ऑनलाइन माध्यम से सौंपने के लिए कंपनियों को सरकारी पोर्टल से इन्वॉयस पंजीकरण क्रमांक (आईआरएन) लेना पड़ता है। माल ढुलाई के समय अधिकारियों को यह क्रमांक दिखाना पड़ता है। अगले कुछ समय तक के लिए यह व्यवस्था मौजूदा ई-वे बिल प्रणाली की जगह लेगी और सरकार को लगता है कि बाद में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं रह जाएगी। बिक्री के आंकड़ों में पारदर्शिता लाने, त्रुटियां कम से कम करने एवं आंकड़ों में मिलान सुनिश्चित करने आदि के लिए ई-इन्वॉयसिंग शुरू की गई है। लघु एवं मझोली इकइयों के लिए अनिवार्य बनाए जाने के बाद इससे कर चोरी रोकने में मदद मिलेगी।

First Published - October 31, 2020 | 12:52 AM IST

संबंधित पोस्ट