facebookmetapixel
बिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लब

अनाज से Ethanol के उत्पादन में बाधा आई

FCI द्वारा अचानक चावल की आपूर्ति रोके जाने से उत्पादन की योजना में बदलाव पर काम कर रहीं डिस्टिलरीज

Last Updated- July 25, 2023 | 10:26 PM IST
Principal Commodity export: Now the export of principal commodity started increasing, export of non-basmati rice also improved from before अब बढ़ने लगा प्रमुख कमोडिटी का निर्यात, गैर बासमती चावल का निर्यात भी पहले से सुधरा

अनाज से एथनॉल (ethanol) बनाने के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा अचानक चावल (rice) की आपूर्ति बंद किए जाने के बाद अब एथनॉल डिस्टिलरीज ने अपनी उत्पादन योजनाओं पर नए सिरे से काम करना शुरू कर दिया है। इनमें से कुछ ने अस्थायी रूप से उत्पादन बंद कर दिया है।

BSE में सूचीबद्ध गुलशन पोल्योल्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि FCI द्वारा चावल की आपूर्ति बंद किए जाने से उसकी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित एथनॉल विनिर्माण संयंत्र से उत्पादन कुछ दिनों के लिए बाधित रहेगा।

कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया है, ‘बहरहाल कंपनी ने खुले बाजार के खराब हुए चावल की खरीद शुरू की है, जिससे FCI के अतिरिक्त चावल की आपूर्ति बहाल होने तक कुछ मात्रा में आपूर्ति की प्रतिबद्धताएं पूरी की जा सकें।’

अनाज से एथनॉल बनाने वाली एक और बड़ी कंपनी ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड ने एक्सचेंज को सूचना दी है कि वह चावल की जगह अन्य कच्चे माल जैसे टूटे चावल और मक्के का विकल्प अपना रही है। इन कच्चे माल का इस्तेमाल अतिरिक्त न्यूट्रल अल्कोहल (ईएनए) और एथनॉल उत्पादन में किया जा सकता है।

Also read: एथनॉल के लिए नहीं मिल रहा चावल

ग्लोबस ने कहा, ‘बदलाव की इस प्रक्रिया में हम उम्मीद करते हैं कि हमारे पश्चिम बंगाल और झारखंड संयंत्र में 7 से 10 दिन उत्पादन में व्यवधान रहेगा। उम्मीद है कि इस अवधि के दौरान वैकल्पिक कच्चे माल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। हमारे हरियाणा, राजस्थान और बिहार संयंत्रों में कामकाज सामान्य रूप से जारी है।’

बीसीएल इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज को सूचित किया है कि वह चावल की आपूर्ति को लेकर FCI की नीति का इंतजार कर रही है। साथ ही वह टूटे चावल और मक्के से पंजाब और पश्चिम बंगाल की इकाइयों में ईएनए का उत्पादन जारी रखेगी। इसकी वजह से एथनॉल के उत्पादन में अस्थायी व्यवधान आया है।

बीसीएल ने एक बयान में कहा है, ‘कंपनी बठिंडा में भी चावल से एथनॉल उत्पादन में सक्षम होगी, जिसका उत्पादन अभी लंबित है। लेकिन उम्मीद है कि यह उत्पादन में अस्थायी व्यवधान है। FCI के चावल को लेकर भी नीति का इंतजार किया जा रहा है।’

गुलशन पोल्योल्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ चंद्रा के जैन ने कहा कि गन्ने के रस से बनने वाले एथनॉल की कीमत करीब 68 रुपये प्रति लीटर है, जबकि खराब अनाज से बनने वाले एथनॉल की कीमत 55 रुपये लीटर है। कीमत में 13 रुपये प्रति लीटर का अंतर बगैर किसी वजह के है।

Also read: अनाज की कमी से भारत में बढ़ सकती है महंगाई: HSBC

जैन ने कहा कि मक्के और खराब अनाज से बनने वाले एथनॉल की कीमत कम से कम 70 रुपये लीटर होनी चाहिए। जैन ने कहा, ‘आश्चर्य की बात है कि अनाज से बनने वाले एथनॉल की खरीद का भाव खरीदार करते हैं, जो ओएमसी हैं। वहीं गन्ने से बनने वाले एथनॉल की खरीद की कीमत भारत सरकार की कैबिनेट समिति करती है।’

उन्होंने कहा कि अगर उद्योग किसानों को बेहतर दाम देने में सक्षम है तो मक्के का उत्पादन निश्चित रूप से बढ़ेगा जैसा कि यह पहले गन्ने के मामले में था। FCI एथनॉल बनाने वालों को 20 रुपये किलो के भाव चावल देती है, जो खुले बाजार में 31 रुपये प्रति किलो कीमत की तुलना में कम है। अक्टूबर में समाप्त होने वाले 2022-23 विपणन वर्ष में एथनॉल मिलाने के लिए FCI से 15 लाख टन चावल की जरूरत है।

First Published - July 25, 2023 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट