facebookmetapixel
FY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिजतीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशकGST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहकNvidia साझेदारी ने बढ़ाया Victory Giant का जादू, शेयरों में 600% उछालट्रंप हुए नरम! टैरिफ विवादों के बाद एशियाई दोस्तों संग दिखी नई दोस्ती की झलकअक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेल

सितंबर तिमाही में घटेगी वस्तु निर्यात की रफ्तार, 4 फीसदी पर आने की संभावना

एग्जिम बैंक ने कहा है कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान वस्तु निर्यात पिछले साल की समान अवधि से 4.2 फीसदी बढ़कर 111.7 अरब डॉलर रहने की संभावना है।

Last Updated- August 12, 2024 | 11:46 PM IST
Trump Tarrif

भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एग्जिम बैंक) ने सोमवार को कहा कि भारत के वस्तु निर्यात में वृद्धि सितंबर तिमाही के अंत में घटकर 4 फीसदी रह सकती है, जिसमें चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 5.8 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी।

भारत के निर्यात-आयात बैंक के मुताबिक इस वित्त वर्ष में सितंबर में समाप्त होने वाली तिमाही में वस्तु निर्यात में जो भी वृद्धि होगी वह मजबूत आर्थिक गतिविधियां जारी रहने की वजह से होगी।

बहरहाल यह परिदृश्य कुछ जोखिमों से प्रभावित हो सकती है। इसमें विकसित अर्थव्यवस्थाओं की अनिश्चित स्थिति, भू-राजनीतिक झटके, पश्चिम-एशिया संकट, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान और गहराते भू-आर्थिक खेमेबाजी और अन्य वजहें शामिल हैं।

एग्जिम बैंक ने कहा है कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान वस्तु निर्यात पिछले साल की समान अवधि से 4.2 फीसदी बढ़कर 111.7 अरब डॉलर रहने की संभावना है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में निर्यात तेज रफ्तार से बढ़ा था। अप्रैल-जून के दौरान भारत से विदेश जाने वाली खेप पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 5.8 फीसदी बढ़कर 109.9 अरब डॉलर की हो गई थी।

बैंक की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान गैर तेल निर्यात सालाना आधार पर 6.26 फीसदी बढ़कर 89.8 अरब डॉलर रहने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि कुल वस्तु निर्यातों और गैर तेल निर्यातों में धनात्मक वृद्धि दर पिछली तीन तिमाहियों से जारी है और यह आगे भी जारी रहने की संभावना है।

First Published - August 12, 2024 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट