अर्थव्यवस्था

Tax collection: नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16% बढ़कर 16.90 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

CBDT के अनुसार, नेट नॉन-कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन, जिसमें मुख्य रूप से व्यक्तिगत आयकर शामिल है, 8.74 लाख करोड़ से अधिक रहा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 13, 2025 | 7:56 PM IST

Tax collection: नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 15.88% की वृद्धि के साथ 16.90 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने सोमवार को यह आंकड़े जारी किए।

CBDT के अनुसार, नेट नॉन-कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन, जिसमें मुख्य रूप से व्यक्तिगत आयकर शामिल है, 8.74 लाख करोड़ से अधिक रहा। वहीं, 1 अप्रैल 2024 से 12 जनवरी 2025 के बीच नेट कॉर्पोरेट टैक्स कलैक्शन 7.68 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

इस वित्तीय वर्ष में अब तक प्रतिभूति लेनदेन कर (STT) से नेट कलैक्शन 44,538 करोड़ रुपये रहा है।

Also read: Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत, दिसंबर में रिटेल इन्फ्लेशन घटकर 4 महीने के निचले स्तर 5.22% पर आया

इस अवधि के दौरान 3.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक के ‘रिफंड’ जारी किए गए। यह एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 42.49 प्रतिशत अधिक है।

एक अप्रैल से 12 जनवरी के बीच ग्रोस डायरेक्ट टैक्स कलैक्शन 20% बढ़कर 20.64 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स से 22.07 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें 10.20 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स कलैक्शन, 11.87 लाख करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर और अन्य कर शामिल हैं।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : January 13, 2025 | 7:51 PM IST