facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

S&P ने 6.8 फीसदी पर बरकरार रखा जीडीपी वृद्धि का अनुमान

वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 में एसऐंडपी ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर क्रमशः 6.9 फीसदी और 7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।

Last Updated- June 24, 2024 | 9:34 PM IST
IPEF

एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत की वृद्धि का अनुमान 6.8 फीसदी पर बरकरार रखा है। सोमवार को जारी एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उच्च ब्याज दरों और कम राजकोषीय समर्थन के कारण गैर कृषि क्षेत्रों में घटती मांग को देखते हुए एजेंसी ने यह अनुमान रखा है।

एशिया प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक परिदृश्य पर रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘भारत की आर्थिक वृद्धि ऊपर रहते हुए चकित करना जारी रखेगी। वित्त वर्ष 2024 के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया गया था। लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान ज्यादा ब्याज दर और कम प्रोत्साहन के कारण गैर कृषि क्षेत्रों में मांग में कमी आएगी, जिसे देखते हुए हम 6.8 फीसदी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।’

वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 में एसऐंडपी ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर क्रमशः 6.9 फीसदी और 7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।

एसऐंडपी ने वर्ष2024 के लिए चीन की वृद्धि दर का अनुमान भी 4.6 फीसदी से बढ़ातर 4.8 फीसदी कर दिया है, लेकिन उसका अनुमान है कि जून तिमाही में पिछली तिमाही की तुलना में सुस्ती रहेगी।

रेटिंग एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि इस वित्त वर्ष में भारतीय रिजर्व बैंक रीपो रेट घटाकर 6 फीसदी कर देगा, जो इस समय 6.5 फीसदी है। इसके साथ ही एजेंसी ने वित्त वर्ष 2025-26 और वित्त वर्ष 2026-27 में उधारी दर क्रमशः 5.5 फीसदी और 5.25 फीसदी तक आने का अनुमान लगाया है।

First Published - June 24, 2024 | 9:34 PM IST

संबंधित पोस्ट