facebookmetapixel
पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदा

SEZ: लोकसभा चुनाव से पहले नहीं आएगा संशो​धित विशेष आर्थिक क्षेत्र कानून!

Special Economic Zone : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022 के बजट में घोषणा की थी कि नए कानून उद्यमिता विकास और सेवा केंद्र (DESH) विधेयक से SEZ अधिनियम को बदला जाएगा।

Last Updated- February 16, 2024 | 9:57 PM IST
Govt Replaces ‘Certificate’ with ‘Proof’ in Rules of Origin Regulations

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले संशोधित विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) कानून के आने की उम्मीद नहीं है। यह जानकारी इस मामले के दो जानकार लोगों ने दी।

वाणिज्य मंत्रालय ने बीते वर्ष के अंत में एसईजेड अधिनियम, 2005 में संशोधन के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मांगी थी। इस क्रम में संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक पेश करने की योजना थी। हालांकि अभी तक इस मामले में मंत्रिमंडल की मंजूरी लंबित है।

इस मामले के एक जानकार व्यक्ति ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘लोकसभा चुनाव (जो कुछ हफ्ते दूर है) के बाद ही एसईजेड कानून में बदलाव संभव हो पाएगा। चुनाव के बाद सत्ता संभालने वाली नई सरकार की प्राथमिकताओं पर ही एसईजेड कानून में बदलाव का सही समय निर्भर करेगा।’

वाणिज्य मंत्रालय ने एसईजेड (संशोधन) विधेयक तैयार किया था। दरअसल, सरकार का यह विश्वास था कि संशोधन के बाद नया ढांचा तैयार करने में मदद मिलेगी।

कयास यह है कि बदलाव से वैश्विक व्यापार के नए ढांचे के अनुरूप, वैश्विक आधारभूत संरचना के अनुकूल औद्योगिक पार्क बनाने और विनिर्माण में निवेश को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। इस क्रम में एसईजेड और घरेलू बाजार – शेष देश- से सहजता से समन्वय स्थापित करने की योजना था ताकि विशेष आर्थिक क्षेत्र की कंपनियों को मार्केट की पहुंच में प्रतिबंध के कारण नुकसान नहीं हो। भारत के कुल निर्यात में एसईजेड की करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है।

सरकार का मानना है कि एसईजेड का प्रदर्शन आशा के अनुकूल नहीं है। एसईजेड विनिर्माण क्षेत्र के लिए निवेश को आकर्षित नहीं कर पाए हैं। इसका कारण यह है कि एसईजेड में केवल निर्यात पर ही ध्यान केंद्रित किए जाने के कारण इसका घरेलू बाजार में समुचित कारोबार शुरू नहीं हो पाया। इसके अलावा कुछ समय बाद आयकर में छूट की समा​प्ति वाले प्रावधान का भी असर पड़ा। इन कारणों से केंद्र हालिया कानून का बदलने का प्रयास कर रहा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022 के बजट में घोषणा की थी कि नए कानून उद्यमिता विकास और सेवा केंद्र (डीईएसएच) विधेयक से एसईजेड अधिनियम को बदला जाएगा।

First Published - February 16, 2024 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट