facebookmetapixel
बिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचारकोटक महिंद्रा बैंक 15 साल बाद स्टॉक स्प्लिट पर फिर करेगा विचार, 21 नवंबर को होगी बोर्ड बैठकअंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिंदी सिनेमा को पहचान दिलाने वाली मशहूर अभिनेत्री कामिनी कौशल का निधनDPDP नियम लागू होने के बाद बढ़ेगी सहमति प्रबंधकों की मांग और भूमिकाअगले पांच वर्षों में 5 करोड़ भारतीय निकलेंगे छुट्टियों पर, पर्यटन उद्योग में आएगी लंबी उछालDPDP कानून के बाद एआई ट्रेनिंग का पर नया संकट: सहमति, डेटा हटाने और बढ़ती लागतों से कंपनियों की बढ़ेगी चुनौती

कपड़ा क्षेत्र में पीएम मित्र, PLI योजना से 95,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद: सचिव

कपड़ा सचिव ने कहा कि अगले साल फरवरी में होने वाले ‘भारत टेक्स 2025’ में न केवल समझौते बल्कि निवेश और व्यापार सृजन के संदर्भ में ‘काफी ठोस परिणाम’ आने की उम्मीद है।

Last Updated- October 21, 2024 | 5:33 PM IST
textile companies

कपड़ा सचिव रचना शाह ने सोमवार को कहा कि देश के कपड़ा क्षेत्र में अगले तीन से पांच साल में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क और मानव निर्मित कपड़ों तथा तकनीकी कपड़ा उत्पादों के लिए पीएलआई योजना से 95,000 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि कपड़ा क्षेत्र दो योजनाओं के अलावा एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) जैसे कई अन्य माध्यमों से भी निवेश आकर्षित करेगा।मानव निर्मित कपड़े, परिधान और तकनीकी कपड़ा जैसे ‘उभरते क्षेत्रों’ को बढ़ावा देने पर सरकार का पूरा ध्यान है।

कपड़ा सचिव ने कहा कि अगले साल फरवरी में होने वाले ‘भारत टेक्स 2025’ में न केवल समझौते बल्कि निवेश और व्यापार सृजन के संदर्भ में ‘काफी ठोस परिणाम’ आने की उम्मीद है।

देश के कपड़ा उद्योग को वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित करने के मकसद से ‘भारत टेक्स 2025’ का दूसरा संस्करण 14 से 17 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी तकनीकी कपड़ा और परिधान से जुड़े उत्पादों पर विशेष रूप से केंद्रित रहेगी। इस चार दिन की प्रदशर्नी में 5,000 से अधिक उद्यमी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।

सचिव ने कहा, ‘‘हमारे पास सात टेक्सटाइल पार्क हैं। उनमें से प्रत्येक से 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है। यह करीब 70,000 करोड़ रुपये बनता है। इसके अलावा तकनीकी और मानव निर्मित कपड़ों के लिए पीएलआई (उत्पादन आधारित प्रोत्साहन) योजना के तहत 25,000 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि पीएलआई के तहत कुछ निवेश पहले ही होने लगा है और अगले तीन से पांच साल में बड़े निवेश आने की उम्मीद है। इसके अलावा निश्चित रूप से बहुत सारे अन्य निवेश भी होंगे। इसमें एफडीआई और अन्य स्रोतों से होने वाले निवेश शामिल हैं।’’

पीएम मित्र योजना के तहत सात वृहद टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु (विरुद्धनगर), तेलंगाना (वारंगल), गुजरात (नवसारी), कर्नाटक (कलबुर्गी), मध्य प्रदेश (धार), उत्तर प्रदेश (लखनऊ/हरदोई) और महाराष्ट्र (अमरावती) में स्थापित किये जा रहे हैं।

शाह ने ‘भारत टेक्स’ पर कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से न केवल एमओयू बल्कि व्यापार बढ़ाने और निवेश आदि को लेकर अधिक ठोस परिणामों पर गौर कर रहे हैं।’’

सरकार ने 2021 में कपड़ा क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी। इसका लक्ष्य पांच साल में मानव निर्मित कपड़े और तकनीकी कपड़ा उत्पादों के उत्पादन को बढ़ावा देना है।

विदेश मंत्रालय के विशेष सचिव पी. कुमारन ने भारत टेक्स 2025 को लेकर सरकार और विभिन्न देशों के राजनयिकों के बीच बातचीत में कहा, ‘‘फरवरी में आयोजित होने वाले भारत टेक्स 2025 के पिछले साल के आयोजन से भी बड़ा होने की उम्मीद है। हम आपको भारत टेक्स में न केवल उपस्थित लोगों के रूप में, बल्कि साझेदार के रूप में भी शामिल होने और निवेश के लिए संयुक्त उद्यम तलाशने और खरीद के अवसरों का पता लगाने के लिए आमंत्रित करते हैं।’’

First Published - October 21, 2024 | 5:33 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट